Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. सरकारी स्कूलों को लेकर फिर AAP सरकार की तारीफ में CM केजरीवाल ने पढ़े कसीदे, बोले- विश्वास ही नहीं होता...

सरकारी स्कूलों को लेकर फिर AAP सरकार की तारीफ में CM केजरीवाल ने पढ़े कसीदे, बोले- विश्वास ही नहीं होता...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना के इंद्रापुरी में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक आम आदमी यही चाहता है कि उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और वे अपने पैरों पर खड़े हों।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 03, 2024 19:36 IST, Updated : Mar 03, 2024 19:40 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Image Source : PTI दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि एक आम आदमी चाहता है कि उसके बच्चों को अच्छी तालीम मिले और शिक्षा से देश की गरीबी दूर हो सकती है। सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ लुधियाना के इंद्रापुरी में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। 

"...तो विश्वास ही नहीं होता कि यह सरकारी स्कूल है" 

लुधियाना के स्कूल के बारे में केजरीवाल ने कहा, "जब हम स्कूल में प्रवेश करते हैं, तो विश्वास ही नहीं होता कि यह सरकारी स्कूल है। जिस तरह की कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और अन्य सुविधाएं हैं, मैं चुनौती के साथ कह सकता हूं कि अगर किसी ने निजी क्षेत्र में ऐसा स्कूल बनाया होता, तो कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह फीस तय की होती।” उन्होंने कहा कि अब मजदूरों, गरीबों, किसानों, बिजली मिस्त्रियों, प्लंबरों और अन्य लोगों के बच्चों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

दो मुख्यमंत्री पंजाब का दौरा कर रहे हैं: AAP संयोजक

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मैं नियमित रूप से पंजाब का दौरा करता रहता हूं। दो मुख्यमंत्री ( भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल) पंजाब का दौरा कर रहे हैं और सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। क्या पहले किसी मुख्यमंत्री ने इस बात की परवाह की थी कि सरकारी स्कूल ठीक से चल रहे हैं या नहीं। अब दो मुख्यमंत्री अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करके देख रहे हैं कि चीजें कैसे काम कर रही हैं।” केजरीवाल ने कहा कि एक आम आदमी यही चाहता है कि उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और वे अपने पैरों पर खड़े हों। उन्होंने कहा, "केवल एक चीज है, जिससे हम अपने देश की गरीबी दूर कर सकते हैं और वह है शिक्षा। अगर हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं, तो वे अच्छे व योग्य नागरिक बन सकते हैं और देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकते हैं।" 

मान बोले- काश हमारे समय में ऐसी सुविधाएं होतीं

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "आम आदमी पार्टी विकास की राजनीति करती है, न कि नफरत या जाति की राजनीति। हम अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनाने, मुफ्त बिजली देने और बुनियादी ढांचे के निर्माण की बात करते हैं।" स्कूल के बारे में बात करते हुए मान ने कहा, '‘काश हमारे समय में ऐसी सुविधाएं होतीं।'’ उन्होंने कहा कि कई अभिभावकों ने मुझे बताया कि निजी स्कूलों में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, जबकि दाखिला लेने के बाद कुछ नहीं मिलता।” (इनपुट- भाषा)

ये भी पढे़ं-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement