Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. फरारी का अंत! जशन संधू को AGTF ने मोहाली में पकड़ा, हथियारों समेत चढ़ा पंजाब पुलिस के हत्थे

फरारी का अंत! जशन संधू को AGTF ने मोहाली में पकड़ा, हथियारों समेत चढ़ा पंजाब पुलिस के हत्थे

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों, जश्न संधू और गुरसेवक सिंह को मोहाली से गिरफ्तार किया है।

Reported By : Puneet Pareenja Written By : Pankaj Yadav Published : Apr 08, 2025 10:29 IST, Updated : Apr 08, 2025 10:29 IST
AGTF की गिरफ्त में जशन संधू और गुरसेवक सिंह
Image Source : INDIA TV AGTF की गिरफ्त में जशन संधू और गुरसेवक सिंह

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े फरार गैंगस्टर जशन संधू को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आज यानी 8 अप्रैल 2025 को मोहाली से की गई। जशन संधू लंबे समय से फरार था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस ऑपरेशन में AGTF को बड़ी सफलता तब मिली, जब टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जशन को धर दबोचा। उसके साथी गुरसेवक सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।

Related Stories

DGP गौरव यादव ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी

पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि जशन संधू और गुरसेवक सिंह से एक .32 कैलिबर की पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। DGP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, "AGTF ने मोहाली से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और कदम है।"

बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था संधू

जशन संधू पर आरोप है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों को संभाल रहा था। वह दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था। सूत्रों के मुताबिक, जशन गैंग के लिए विदेशी हैंडलर्स से संपर्क में था और हथियारों की तस्करी से लेकर टारगेट किलिंग तक की साजिश में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को गैंग के नेटवर्क और उनके अगले प्लान के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

जुर्म की दुनिया में लॉरेंस और गोदरा गैंग

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का गैंग भारत में संगठित अपराध का एक बड़ा नाम है। यह गैंग हत्या, उगाही, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही अपने नेटवर्क को ऑपरेट करने के लिए जाना जाता है। रोहित गोदारा भी इस गैंग का प्रमुख सदस्य है और कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है।

AGTF की गिरफ्त में जशन संधू और गुरसेवक सिंह

Image Source : INDIA TV
AGTF की गिरफ्त में जशन संधू और गुरसेवक सिंह

AGTF को मिली बड़ी कामयाबी

AGTF की इस कार्रवाई को पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों में टास्क फोर्स ने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जशन संधू की गिरफ्तारी से गैंग की कमर तोड़ने में मदद मिल सकती है। पुलिस अब जशन और गुरसेवक से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी ने कंपाउंडर को बताया ऑर्थोपेडिक सर्जन, भाजपा ने कहा- 'ये पीएम बनने का सपना देख रहे हैं'

नवरात्रि पर वेज की जगह भेजी नॉनवेज बिरयानी, रेस्टोरेंट पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप; देखें Video

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement