Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पंजाब में बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास बरामद हथियारों की जांच की जा रही है। पुलिस गहराई से पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। तीनों आरोपी अमृतसर ग्रामीण से हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 10, 2025 9:23 IST, Updated : Feb 10, 2025 9:23 IST
Police
Image Source : INDIA TV घटनास्थल पर पुलिसकर्मी

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एके-47 बंदूक और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पैसे लेकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद एक आरोपी ने भागने की कोशिश की और एएसआई पर गोली चलाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो आतंकी घायल हुए हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, "अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी सफलता हासिल की है। हमने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने एक AK-47, कुछ राउंड की गोलियां, 0.3 बोर की एक पिस्तौल और कारतूस के साथ 0.32 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है। आरोपी- लवप्रीत, करणदीप और बूटा सिंह अमृतसर ग्रामीण के निवासी हैं। वे पैसे के लिए आतंकी गिरोह में शामिल थे।"

एक आरोपी ने एएसआई पर गोली चलाने की कोशिश की

पुलिस अधिकारी ने कहा "हम उनके हथियार और गोला-बारूद की जांच कर रहे हैं और यह भी पता लगा रहे हैं कि वे उन तक कैसे पहुंचे। हम पैसे, हथियार सप्लाई और ड्रोन के पूरे नेटवर्क की भी गहराई से जांच कर रहे हैं। मैं अपनी टीम को ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई देता हूं। जब आरोपियों को यहां लाया जा रहा था तब एक आरोपी ने हमारे एएसआई पर गोली चलाने की कोशिश की। हमारी टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे लवप्रीत और बूटा सिंह घायल हो गए।"

10 दिन पहले पकड़े गए थे चार आतंकी

30 जनवरी को पंजाब पुलिस ने तरनतारन में हुई मुठभेड़ के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर विदेशी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा से जुड़े एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। आरोपियों को अमेरिका में रह रहे गुरदेव सिंह उर्फ ​​जैसल चम्भल और कनाडा में रह रहे सतबीर उर्फ ​​सत्ता नौशेरा कथित तौर पर दिशा-निर्देश दे रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा के रहने वाले रॉबिनजीत सिंह उर्फ ​​रॉबिन, उस्मान गांव के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी, गुरदासपुर के कलानौर के रहने वाले नवजोत सिंह उर्फ ​​नव और घुमन कलां के रहने वाले जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा के रूप में हुई थी।

जबरन वसूली से जुड़े हैं आरोपी

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के कब्जे से दो हथगोले, दो अत्याधुनिक प्वाइंट 30 बोर पिस्तौल, गोला-बारूद और तीन मैगजीन भी बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि जब्त हथगोले और हथियार जैसल चम्भल ने अपने अज्ञात सहयोगी के माध्यम से भिजवाए थे। उन्होंने खुलासा किया कि वे (गिरफ्तार आरोपी) चम्भल और नौशहरा के इशारे पर किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग जबरन वसूली और गिरोह से जुड़ी हिंसा सहित कई आपराधिक मामलों से जुड़े हैं। (इनपुट- एएनआई/पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement