Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास हुआ तेज धमाका, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल, जानिए किसने ली जिम्मेदारी

अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास हुआ तेज धमाका, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल, जानिए किसने ली जिम्मेदारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज सुनकर लोगों की नींद खुल गई। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 17, 2024 9:04 IST, Updated : Dec 17, 2024 9:12 IST
इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास हुआ तेज धमाका- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास हुआ तेज धमाका

पंजाब के अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के तेज संदिग्ध धमाके की आवाज सुनी गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे इस धमाके की आवाज से लोगों की नींद खुल गई। इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।

थाने में नहीं हुआ कोई विस्फोट

थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी है, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ है। इसके बाद से ये पता लगाया जा रहा है आखिर विस्फोट कहां हुआ है? इस मामले पर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी

वहीं, इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट करीब तीन बजे हुआ है। विस्फोट इतना तेज था कि घर के अंदर दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई। हालांकि, अब तक पंजाब पुलिस ब्लास्ट की जिम्मदेारी लेने वाले गैंगस्टर के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है।

पंजाब में पुलिस स्टेशन को बनाया जा रहा निशाना

पिछले कई दिनों से पंजाब में पुलिस स्टेशन के पास ही ऐसे ही धमाके किए जा रहे हैं। पुलिस स्टेशन के पास धमाके की ये छठी घटना है। 4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका हुआ था। हाल ही में अजनाला थाने के बाहर भी एक आईईडी बरामद हुआ था। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के गुरबक्श नगर पुलिस चौकी के अंदर भी धमाका हुआ था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement