Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. "भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट?" गुरदासपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसे किया वार

"भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट?" गुरदासपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसे किया वार

आज गुरदासपुर में एक भाजपा के जनसंपर्क अभियान के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट। उनका पूरा समय केजरीवाल के दौरों में बीत जाता है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jun 18, 2023 23:41 IST, Updated : Jun 18, 2023 23:41 IST
amit shah
Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर किया वार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पंजाब की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास इसके लिए समय नहीं है। शाह ने कहा कि उनका एकमात्र काम अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रव्यापी दौर के लिए सरकारी विमान उपलब्ध कराना है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट। केजरीवाल के देशव्यापी दौरे का संचालन पंजाब के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।’’ 

"पंजाब के मुख्यमंत्री का एक ही काम है..."

अमित शाह ने गुरदासपुर में कहा कि यहां की सरकार को पंजाब की समस्याओं को लेकर कोई चिंता नहीं है। नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे जीवन में ‘AAP’ के नेतृत्व वाली ऐसी सरकार नहीं देखी, जो खोखले वादे करती हो।’’ मान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का एक ही काम है। केजरीवाल को यदि चेन्नई जाना है, तो वह उन्हें चेन्नई ले जाने के लिए विमान से दिल्ली जाते हैं। यदि उन्हें (केजरीवाल को) कोलकाता जाना है, तो फिर वह (मान) विमान लेते हैं और उन्हें उसमें बिठाकर कोलकाता ले जाते हैं।’’ 

"सरकारी विमान के लिए केजरीवाल मान को साथ ले जाते हैं" 
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उनका पूरा समय केजरीवाल के दौरों में बीत जाता है और इसके कारण पंजाब की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है।’’ शाह ने कहा कि यहां लोग सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जहां नशीले पदार्थों का कारोबार बढ़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री के पास इसके लिए या किसानों की परेशानी के लिए समय नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देश के विभिन्न हिस्सों के दौरे के दौरान मान को अपने साथ ले जाते हैं, ताकि वह मान के सरकारी विमान में उड़ान भर सकें। 

"यहां एक मंत्री दलित का यौन शोषण कर रहा"
AAP पर उसके चुनावी वादों को लेकर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘मैं भगवंत मान और केजरीवाल से पूछने आया हूं कि आपने राज्य की हर महिला को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वे अभी भी उसका इंतजार कर रही हैं।’’ उन्होंने 9 सालों में केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि भारत अब एक ‘विकास इंजन’ के रूप में जाना जाता है। पंजाब की ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने दावा किया कि यहां दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है। उन्होंने मंत्री का नाम लिये बगैर कहा कि एक मंत्री दलित का यौन शोषण कर रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें-

हरियाणा में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे हजारों लिपिक कर्मचारी, पुलिस से हुआ सामना; न्यूनतम वेतनमान पर अड़े

"फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर को ढूंढो और मारो", खोज रही करणी सेना, अध्यक्ष राज शेखावत बोले- संजय भंसाली जैसा करेंगे हाल
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement