Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में अब अकाली दल के नेता की हुई हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने चलाई गोलियां

पंजाब में अब अकाली दल के नेता की हुई हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने चलाई गोलियां

पंजाब के होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने गुरुवार की शाम को सुरजीत सिंह को गोलियों से भूना।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 29, 2023 7:13 IST, Updated : Sep 29, 2023 7:15 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब से हत्या की वारदात लगातार सामने आ रही है। कुछ दिन पहले जहां मोगा के डाला गांव में कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तो वहीं अब शिरोमणि अकाली दल के एक स्थानीय नेता की हत्या का मामला सामने आया है। ताजा मामला होशियारपुर का है। इस हत्या की वारदात को गुरुवार की शाम को अंजाम दिया गया।

किराने की दुकान पर बैठे थे सिंह

होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के स्थानीय नेता और मेघोवाल गंजियान गांव के पूर्व सरपंच की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जब पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह अपने गांव में एक किराने की दुकान के बाहर बैठे थे, तभी दो हमलावर बाइक से आए और उन्होंने सुरजीत सिंह पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि सुरजीत सिंह को घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले कांग्रेस नेता की हत्या

इससे पहले पंजाब के मोगा में 18 सितंबर की शाम अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस प्रधान और डाला गांव के नंबरदार बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या कर दी गई थी। बलजिंदर सिंह बल्ली को दो अज्ञात बाइक सवारों ने घर में घुसकर गोलियां मारी और फरार हो गए। बलजिंदर सिंह बल्ली को एक गोली पेट पर लगी, जबकि दूसरी गोली उनके टांग में लगी थी। परिवारवालों बलजिंदर सिंह बल्ली को मोगा के एक निजी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

- PTI इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement