Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. 15 अगस्त से पहले पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया कर रहा था घुसपैठ, बीएसएफ ने एक ही गोली में कर दिया ढेर

15 अगस्त से पहले पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया कर रहा था घुसपैठ, बीएसएफ ने एक ही गोली में कर दिया ढेर

बीएसएफ ने बहादुरी दिखाते हुए पंजाब बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मौके पर ही ढेर कर दिया है। पाकिस्तानी शख्स बॉर्डर पार करने की फिराक में था।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 13, 2024 12:03 IST
प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतिकात्मक फोटो

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बॉर्डर में इन दिनों चौकसी है। इसी बीच खबर आ रही है कि पंजाब बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इसी जानकारी खुद बीएसएफ ने दी है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर बॉर्डर पर इन दिनों "हाई अलर्ट" है। इसी बीच पंजाब बॉर्डर पर कुछ हलचल दिखी, जिसके बाद बीएसएफ ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है।

रात में कर रहा था घुसपैठ की कोशिश

बीएसएफ के प्रवक्ता ने आगे बताया कि शख्स को सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे तरनतारन जिले के डल गांव में इंटरनेशनल बॉर्डर को 'चुपके से' पार करते हुए और सीमा बाड़ के पास आते हुए देखा गया। फिर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने उस घुसपैठिये को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।

जवान ने मौके पर ही किया ढेर

उन्होंने कहा, "खतरे को भांपते हुए और आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोली चला दी, और उसे मौके पर ही मार गिराया।" प्रवक्ता ने कहा, "बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के आतंकवादी सिंडिकेट के नापाक इरादों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।"

जानकारी दे दें कि पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की रक्षा करने वाले बीएसएफ ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के मद्देनजर 10 अगस्त से सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है।

ये भी पढ़ें:

VHP नेता बग्गा की हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, DGP ने दी जानकारी; जानें क्या कहा

लव मैरिज का बदला गैंगरेप से लिया, चार आरोपियों ने युवक की बहन के साथ किया गंदा काम; तीन माह बाद हुआ खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement