Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. मोहाली में बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

मोहाली में बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला मकान गिर गया। मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।

Reported By : Puneet Pareenja, Manish Prasad Edited By : Amar Deep Published : Dec 21, 2024 19:49 IST, Updated : Dec 22, 2024 0:00 IST
बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी।
Image Source : ANI बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी।

मोहाली: पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला मकान अचानक गिर गई। मकान गिरने के बाद बहुत तेज शोर हुआ। वहीं तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस टीम को भी दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम के अलावा, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। फिलहाल घटना के कारण का कोई पता नहीं चल सका है। अभी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मोहाली के एसएसपी ने बताया कि एक बिल्डिंग के गिरने की खबर मिली है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। लगातार ऑपरेशन कार्य किया जा रहा है, सारी मशीने अंदर लगी हुई हैं। एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। इसके अलावा पुलिस की टीम, जेसीबी, फायर ब्रिगेड सभी लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा भी इसमें सहयोग किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्दी ही इसे क्लीयर कर लिया जाएगा। अगर कोई अंदर फंसा होगा तो उसे भी निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है, इस बारे में बाद में पता चलेगा। 

इमारत गिरने से हुई तेज आवाज

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहाली के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि मोहाली के सोहाना गांव में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इमारत गिरते ही बहुत तेज आवाज हुई। यह सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।  

सीएम मान ने जताया दुख

इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।” उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं।”  

एक युवती को किया गया रेस्क्यू

एनडीआरएफ की टीम के अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा, "बचाव अभियान शुरू हुए करीब 1-2 घंटे हो चुके हैं। करीब 22 साल की एक लड़की को बचाया गया है। उसे अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान जारी है।" वहीं इलाके के पार्षद हरजीत सिंह के मुताबिक ये बिल्डिंग अवैध थी। पार्षद ने कहा कि गांव में लोग नक्शा नहीं बनवाते, हमने शिकायत की हुई है। आज शनिवार था और 5 बजे का समय था, इसलिए जिम में कम लोग थे, पीजी में भी लोग शाम के बाद ही वापिस आते थे। पार्षद का भतीजा जिम से बाहर ही आया था, तभी बिल्डिंग गिर गई। पार्षद को उसने बताया कि बिल्डिंग में 5 से 6 लोग ही थे।

सेना के जवान भी बचाव कार्य में जुटे

मोहाली में बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद मलबा हटाने के लिए भारतीय सेना से भी मदद मांगी गई। इसके बाद सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत के मलबे में 15 नागरिक फंसे हुए हैं। भारतीय सेना की एक टुकड़ी विशेषज्ञ इंजीनियरिंग उपकरणों के साथ 7:30 बजे से तैनात है। इसके अलावा एनडीआरएफ संसाधनों को साइट पर तैनात किया गया है और समन्वय किया जा रहा है।

बचाव कार्य में जुटे सेना के जवान।

Image Source : INDIA TV
बचाव कार्य में जुटे सेना के जवान।

यह भी पढ़ें- 

मंदिर के दानपात्र में गिर गया श्रद्धालु का आईफोन, वापस मांगने पर लौटाने से किया इनकार; जानें पूरा मामला

प्रेमी युगल के साथ बदसलूकी! बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड, कपड़े तक नहीं पहनने दिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement