Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. "एक महिला और 12 शादी", पत्नी ने अपने पति के साथ की लाखों की ठगी, पीड़ित ने बताई अपनी आपबीती

"एक महिला और 12 शादी", पत्नी ने अपने पति के साथ की लाखों की ठगी, पीड़ित ने बताई अपनी आपबीती

मुकेश नाम के शख्स ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। शख्स ने कुछ तस्वीरें दिखाते हुए यह भी कहा कि उसकी पत्नी 10-12 शादियां कर चुकी है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : May 01, 2024 16:37 IST, Updated : May 01, 2024 16:37 IST
शख्स ने अपनी पत्नी पर लगाया 12 शादी करने का आरोप
Image Source : INDIA TV शख्स ने अपनी पत्नी पर लगाया 12 शादी करने का आरोप

पटियाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामले में मुकेश नाम के शख्स ने अपनी पत्नी पर धोखान देने, ठगी करने और 10-12 शादियां करने का गंभीर आरोप लगाया है। शख्स का यह भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शख्स इस कारण काफी परेशान है और उसकी मांग है कि उसे इंसाफ मिले। मुकेश ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसे लूट कर चली गई। आइए आपको बताते हैं कि मुकेश ने क्या कुछ कहा?

मुकेश ने लगाए गंभीर आरोप

मुकेश कुमार नाम के शख्स ने बताया कि उसने सीमरन कौर नाम की एक महिला से शादी की जिसने उसे धोखा दिया है। मुकेश बताता है कि उसने 14 जनवरी 2022 में सीमरन से शादी की थी मगर वह धोखेबाज लड़की निकली। उसने पहले 7-8 शादी कर रखी थी। इसके बाद उसने मुकेश से शादी और बाद भी 3-4 शादी कर ली।

शख्स ने आगे बताया कि, 'वह एक गिरोह है। शादी करते हैं और 4-5 दिन रुकने के बाद बहाना मारकर चले जाते हैं।' इसके अलावा मुकेश ने यह भी बताया कि उसके साथ 5-6 लाख रुपयों की ठगी हुई है।

कार्रवाई को लेकर क्या कहा?

मुकेश से जब कानूनी कार्रवाई कराने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया, 'मैं ढाई साल से जगह-जगह धक्के खाकर परेशान हूं। मैंने पटियाला के 4 नंबर चौकी में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मुझसे उसका(सिमरन) पता पूछ रहा है। अब ये काम भी मुझे ही करना है तो फिर पुलिस क्या करेगी। मैंने सभी जानकारी दे दी है मगर फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।'

(पटियाला से इंद्रपाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

स्कूलों में बम की धमकी का पाकिस्तान कनेक्शन! ISI के इशारे पर ISIS मॉड्यूल ने रची साजिश, जांच एजेंसियों को शक

Lok Sabha Elections 2024: रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से हैट्रिक लगा पाएंगे विनायक राउत? बीजेपी के नारायण राणे से मुकाबला

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement