मर्सिडीज, ब्रेजा और फिर बाइक, पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने बार-बार गाड़ी बदली, देखें VIDEO
21 Mar 2023, 10:50 AMअमृतपाल सिंह पांच गाड़ियों के काफिले में भागा था। मर्सिडीज में खुद अमृतपाल सवार था, आगे ब्रेजा कार थी जिसे पायलट गाड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा 2 एंडेवर और एक ईसुजू गाड़ी भई काफिले में थी।