पंजाब: वकील को प्रताड़ित करने के आरोप में SP साहेब की बढ़ीं मुश्किलें, 6 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
26 Sep 2023, 1:43 PMपंजाब में एक वकील को प्रताड़ित करने के आरोप में SP समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों पर धारा 377, धारा 342 (गलत कारावास) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।