पंजाब उपचुनाव: 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, सियासी मैदान में कौन? जानिए
19 Nov 2024, 8:10 PMपंजाब उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों; कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों शामिल हैं।