GST घोटाले का आरोपी आया पकड़ में, पंजाब सरकार को Fake bills से लगाया 25 करोड़ का चूना
03 Nov 2023, 10:27 PMआरोपी सैमी धीमान और उसके सहयोगियों ने फर्जी बिल बनाकर योजनाबद्ध तरीके से जीएसटी धोखाधड़ी को अंजाम दिया। ये फर्जी बिल ऐसी कंपनियों के नाम पर बनाए गए जिनका कहीं कोई अस्तित्व ही नहीं था।