पंजाब में कल 5 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार करेंगे मतदान, 5694 पोलिंग बूथ संवेदनशील
31 May 2024, 4:47 PMपंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 5,694 की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गयी है।