जय प्रताप सिंह की गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है। वह सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हैं और साथ ही परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्रालय को भी संभाल रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश की बंसी विधानसभा सीट से 1989 से लेकर अब तक कुल 7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्हें योगी सरकार में आबकारी मंत्री बनाया गया था। राजघराने से ताल्लुक रखने वाले जय प्रताप सिंह का जन्म 7 सितंबर 1953 को राजा रुद्र प्रताप सिंह की संतान के रूप में डुमरांव में हुआ था। उन्होंने अपनी हायर सेकेंड्री की पढ़ाई 1970 में अजमेर के मेयो कॉलेज से की थी, जबकि ग्रैजुएशन की डिग्री 1974 में तत्कालीन बॉम्बे के केसी कॉलेज से ली थी। जय प्रताप सिंह की शादी 19 जनवरी 1983 को बसुंधरा कुमारी से हुई थीं जिनसे इनके 2 पुत्र हैं। जय प्रताप सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लाल जी को लगभग 19 हजार मतों के अंतर से मात दी थी। चुनाव जीतने के बाद उन्हें आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन 21 अगस्त 2019 को योगी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में उनका मंत्रालय बदलकर उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संपादक की पसंद