दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। मानसून तय समय से पहले ही पूरे देश में दस्तक देने जा रहा है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट की मानें तो मानसून दिल्ली में 22 जून को आ रहा है।
Skymet Weather के मुताबिक इस साल सूखा पड़ने की जरा भी संभावना नहीं है, अधिकतर संभावना सामान्य बरसात की है, मौसम विभाग भी इस महीने अपना पहला अनुमान जारी करेगा
मानसून सीजन यानि पहली जून से लेकर 30 सितंबर तक सबसे कम बरसात रही है उनमें मणिपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश सबसे आगे हैं
मानसून सीजन में समय रहते इन सभी राज्यों में अगर बारिश की कमी पूरी नहीं हुई इन सभी राज्यों में खरीफ फसलों की पैदावार बुरी तरह से प्रभावित होगी।
IMD के मुताबिक पूरे मानसून सीजन यानि जून से सितंबर के दौरान देशभर में सामान्य यानि 96 फीसदी से लेकर 104 फीसदी बरसात होने का अनुमान है।
मानसून सीजन में जून और जुलाई के दौरान देशभर में औसतन 460.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जो औसत (100%) के मुकाबले करीब 102% बरसात है
लेटेस्ट न्यूज़