डाकघरों के जरिए एक ही जगह राज्य और केंद्र सरकार की 73 जनउपयोगी सेवाएं मिलेंगी, इसके साथ साथ आप यहां से मोबाइल बिल भी भर सकते हैं। सरकार इसके लिए देश भर के डॉकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित कर रही है। कई राज्यों में इनकी शुरुआत भी हो चुकी है।
डाक विभाग अब डाकघरों को उपग्रह आधारित स्वदेशी स्थान निर्धारण प्रणाली से जोड़कर और मोबाइएल एप के जरिये हाई-टेक बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़