Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. सरकार की तिजोरी में आए 1.87 लाख करोड़ रुपये, अक्टूबर में GST कलेक्शन 9% बढ़ा

सरकार की तिजोरी में आए 1.87 लाख करोड़ रुपये, अक्टूबर में GST कलेक्शन 9% बढ़ा

अक्टूबर 2024 में सकल जीएसटी राजस्व 8.9 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी अक्टूबर 2023 में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 01, 2024 16:18 IST, Updated : Nov 01, 2024 16:18 IST
डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से मिले ज्यादा रेवेन्यू की वजह से बढ़ा कलेक्शन
Photo:FREEPIK डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से मिले ज्यादा रेवेन्यू की वजह से बढ़ा कलेक्शन

GST Collection October 2024: सरकारी की तिजोरी में पिछले महीने (अक्टूबर 2024) सिर्फ जीएसटी से 1.87 लाख करोड़ रुपये आए हैं। अक्टूबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST का ग्रॉस रेवेन्यू कलेक्शन 8.9 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में सरकार ने कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया था। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जीएसटी कलेक्शन के ताजा आंकड़े साझा किए हैं। 

डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से मिले ज्यादा रेवेन्यू की वजह से बढ़ा कलेक्शन

जीएसटी कलेक्शन में ये बढ़ोतरी डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से मिले ज्यादा रेवेन्यू की वजह से हुई है। शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 33,821 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी कलेक्शन 41,864 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी 99,111 करोड़ रुपये और सेस 12,550 करोड़ रुपये रहा है।

घरेलू लेनदेन से 10.6 प्रतिशत बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

अक्टूबर 2024 में सकल जीएसटी राजस्व 8.9 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी अक्टूबर 2023 में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान आयात पर टैक्स अक्टूबर, 2024 के दौरान लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 45,096 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले अक्टूबर की तुलना में इस बार जारी किया गया 18.2 प्रतिशत ज्यादा रिफंड

अक्टूबर 2024 में 19,306 करोड़ रुपये का कुल रिफंड भी जारी किया गया, जो पिछले साल के अक्टूबर महीने की तुलना में 18.2 प्रतिशत ज्यादा है। रिफंड को एडजस्ट करने के बाद नेट जीएसटी कलेक्शन आठ प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। बताते चलें कि जीएसटी से जुड़े ये आंकड़े देश के राजकोषीय स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए अच्छे संकेत हैं, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच लचीलेपन का संकेत देते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail