Tax Collection: पिछले कुछ दिनों से कई प्राइवेट कंपनियों ने जून तिमाही का रिपोर्ट जारी किया। जिसमें किसी को प्रॉफिट तो कोई नुकसान में कारोबार करते दिखा। अब भारत सरकार के कमाई का आंकड़ा भी आ गया है। यह रिपोर्ट इस बात की और इशारा करती है कि कमाई तेजी से बढ़ रही है। चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक कुल प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 15.73 प्रतिशत बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि ‘रिफंड’ समायोजित करने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.33 प्रतिशत अधिक है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा कि प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन का 10 अगस्त 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि टैक्स कलेक्ट करने में अच्छी वृद्धि हुई है। कर संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजटीय अनुमान का 32.03 प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपये का ‘रिफंड’ जारी किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में लौटायी गयी राशि के मुकाबले 3.73 प्रतिशत अधिक है।
इस साल इतने लोगों ने भरे हैं ITR
आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए। इनमें से 53.67 लाख लोगों ने पहली बार रिटर्न भरा है। आयकर विभाग ने एक बयान में आईटीआर जमा करने की समयसीमा समाप्त होने के बाद कहा कि कर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ से अधिक आईटीआर जमा किए गए हैं। यह संख्या पिछले साल की समान अवधि तक जमा 5.83 करोड़ रिटर्न से 16.1 प्रतिशत अधिक है। आयकर विभाग ने वेतनभोगी टैक्सपेयर्स को आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के ऑडिट की जरूरत न होने वाले टैक्सपेयर भी इस तारीख तक अपना रिटर्न जमा कर सकते थे।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर मार्केट वालों को दिया टिप, भाषण खत्म होने से पहले ही सच हो गया; पढ़ें रिपोर्ट