Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. दावा: ITR फाइल करने के बाद भी टैक्स रिफंड मिलने में हो सकती है देरी, बताई गई ये वजह

दावा: ITR फाइल करने के बाद भी टैक्स रिफंड मिलने में हो सकती है देरी, बताई गई ये वजह

उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए डेटा की तुलना घोषित और दायर किए गए डेटा से की जाएगी। आयकर विभाग ने AI का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। अब इसे इस साल से पहली बार लागू किया जाएगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: July 30, 2024 7:31 IST
ITR Refund - India TV Paisa
Photo:FILE आईटी​आर रिफंड

क्या आपने इस बार आपना आयकर रिटर्न फाइल कर दिया है। अगर हां, तो भी आपको रिटर्न मिलने में देरी हो सकती है। यह दावा हम नहीं कर रहे हैं ​बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) होने का दावा करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने ये बात कही है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICWAI) से जुड़े होने का दावा करने वाले CA आनंद लुहार ने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में कहा कि आयकर रिफंड में इस साल समय लग सकता है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा इसलिए होगा कि IT विभाग ने ITR फाइलिंग की जांच करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने की योजना बना रहा है।

सीए ने क्या दावा किया?

सीए के ट्वीट के अनुसार, इस साल आईटी रिफंड में समय लग सकता है। इसकी वजह यह है कि आयरकर विभाग इस बार रिटर्न को बहुत सख्ती से जांच करने जा रहा है। इसके लिए, विशेष रूप से डिजाइन किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (एआई) की मदद ली जाएगी। यह सॉफ्टवेयर सबसे पहले आपके पैन कार्ड से जुड़े डेटा को इकट्ठा करेगा, फिर यह आपके आधार कार्ड से जुड़े डेटा की स्क्रूटनी करेगा। 

इस तरह की जाएगी जांच 

उन्होंने आगे दावा किया कि एआई आपके आधार और पैन से जुड़े लेन-देन को बैंक खातों से जोड़ेगा। यह आपके द्वारा घोषित और आपके द्वारा दाखिल आयकर आईटीआर रिटर्न के साथ संलग्न सभी बैंक खातों के सावधि जमा (एफडी), तिमाही ब्याज, शेयर लाभांश, शेयर लेनदेन, म्यूचुअल फंड (एमएफ) और शेयरों के दीर्घकालिक और अल्पकालिक लाभ का पूरा विवरण एकत्र करेगा। यह आपके नाम पर अघोषित बैंक खातों और उन संयुक्त बैंक खातों से भी मिलान करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement