Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा TAX देने वाले सेलिब्रिटी बने, इस स्टार को छोड़ा पीछे, जानें कितना चुकाया

अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा TAX देने वाले सेलिब्रिटी बने, इस स्टार को छोड़ा पीछे, जानें कितना चुकाया

अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च, 2025 को 52.50 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स की अपनी आखिरी किस्त का भुगतान किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 18, 2025 8:13 IST, Updated : Mar 18, 2025 8:24 IST
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन। (फाइल फोटो)
Photo:PTI बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन। (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने  शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में  अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। pinkvilla की खबर के मुताबिक, इस कमाई पर उनकी टैक्स देनदारी 120 करोड़ रुपये रही। अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च, 2025 को 52.50 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स की अपनी आखिरी किस्त का भुगतान किया। भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में काम करने से लेकर ज्यादातर ब्रैंड्स की पहली पसंद बनने तक - अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मांग है।

इन स्रोतों से होती है कमाई

खबर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति सहित कई स्रोतों से होती है। कौन बनेगा करोड़पति को वह 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं। बता दें, पिछले साल उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए थे, जो इस साल उनके टैक्स योगदान में 69% की तेज बढ़ोतरी को दर्शाता है। भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फ़िल्मों में अभिनय करने से लेकर प्रमुख ब्रांडों की पहली पसंद बनने तक, अमिताभ एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मांग बनी हुई है।

82 साल की उम्र में भी बाजार में चलता है सिक्का

अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने छह दशकों से ज्यादा समय से फीचर फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभाई है। 82 साल की उम्र में भी, अमिताभ भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने हुए हैं। उनकी आखिरी फिल्म कल्कि 2898 ई. है। खबर के मुताबिक, वह जल्द ही कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन 2025 में रोमांचक प्रोजेक्ट साइन करने और अपने सभी प्रशंसकों के बीच अपनी छाप छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के शुरू में अमिताभ बच्चन ने ओशिवारा में क्रिस्टल ग्रुप की आवासीय परियोजना अटलांटिस में स्थित अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा था। यह संपत्ति 1.55 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें 4,5 और 6 बीएचके वाले फ्लैट हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement