Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. Tax Planning : ये हैं 5 सबसे बेहतरीन टैक्‍स सेविंग फंड्स, लंबी अवधि में दिया है बेहतरीन रिटर्न

Tax Planning : ये हैं 5 सबसे बेहतरीन टैक्‍स सेविंग फंड्स, लंबी अवधि में दिया है बेहतरीन रिटर्न

आज हम आपको बताएंगे कि ELSS की श्रेणी में वे कौन से पांच टैक्‍स सेविंग फंड हैं जिन्‍होंने 3 और पांच साल में अपनी ही श्रेणी के अन्‍य फंडों के तुलना में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

Written by: Manish Mishra
Published : February 16, 2018 17:06 IST
Top 5 Tax Savings Fund
Top 5 Tax Savings Fund

नई दिल्‍ली। नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी भी साल के शुरुआती तीन महीने खास तौर से फरवरी और मार्च काफी महत्‍वपूर्ण होते हैं। यही वह वक्‍त होता है जब आम तौर पर उनकी आंखें टैक्‍स सेविंग को लेकर खुलती है। हालांकि, इस आदत की वजह से जल्‍दबाजी में गलत निर्णय भी टैक्‍स प्‍लानिंग करने के दौरान ले लिया जाता है। इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग स्‍कीम यानी ELSS आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्‍स सेविंग का बेहतरीन विकल्‍प है।

रिटर्न के मामले में भी अगर आप किसी और विकल्‍प जैसे बैंक एफडी, एनएससी, यूलिप, एंडोमेंट प्‍लान आदि से इसकी तुलना करेंगे तो आप पाएंगे कि ELSS के आगे ये कहीं नहीं ठहरते हैं। दूसरी और सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि ELSS की तुलना में सारे विकल्‍पों की लॉक-इन अवधि प्राय- पांच साल है। आपको बता दें कि आप 3 साल बाद ELSS से अपने पैसे निकाल सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि ELSS की श्रेणी में वे कौन से पांच टैक्‍स सेविंग फंड हैं जिन्‍होंने 3 और पांच साल में अपनी ही श्रेणी के अन्‍य फंडों के तुलना में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

Top 5 Best Performing Tax Saving Funds
फंड का नाम 1 साल का रिटर्न 3 साल में रिटर्न 5 साल में रिटर्न
रिलायंस टैक्‍स सेवर फंड 25.31 फीसदी 8.90 फीसदी 23.10 फीसदी
एक्सिस लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड 25.65 फीसदी 9.91 फीसदी 22.99 फीसदी
एस्‍कॉर्ट्स टैक्‍स प्‍लान 22.84 फीसदी 16 फीसदी 22.41 फीसदी
आर्दित्‍य बिरला सन लाइफ टैक्‍स रिलीफ 96 30.47 फीसदी 12.38 फीसदी 22 फीसदी
आईडीएफसी टैक्‍स एडवांटेज प्‍लान 37.74 फीसदी 14.07 फीसदी 21.64 फीसदी

स्रोत : वैल्‍यू रिसर्च, आंकड़े 15 फरवरी 2018 के अनुसार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement