Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. वेतनभोगी करदाता इन जगहों पर खर्च कर भी बचा सकते हैं टैक्‍स, सरकार देती है फायदे

वेतनभोगी करदाता इन जगहों पर खर्च कर भी बचा सकते हैं टैक्‍स, सरकार देती है फायदे

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आप सिर्फ सेविंग या इन्‍वेस्‍टमेंट ही नहीं बल्कि खर्च के जरिए भी इनकम टैक्‍स में बचत कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि खर्च के जरिए इनकम टैक्‍स बचाने के क्‍या तरीके हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : February 28, 2018 18:03 IST
tax
tax

नई दिल्‍ली। मार्च शुरू हो गया है यानि कि यह सीजन इनकम टैक्‍स बचाने का है। कमाने वाला हर व्‍यक्ति यही चाहता है कि उसे कम से कम टैक्‍स देना पड़े। लेकिन आज के समय में खर्च और महंगाई इतनी ज्‍यादा है कि नौक‍रीपेशा व्‍यक्ति चाहकर भी टैक्‍स नहीं बचा पाता है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आप सिर्फ सेविंग या इन्‍वेस्‍टमेंट ही नहीं बल्कि खर्च के जरिए भी इनकम टैक्‍स में बचत कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि खर्च के जरिए इनकम टैक्‍स बचाने के क्‍या तरीके हैं।

बच्‍चों की ट्यूशन फीस

जल्‍दबाजी में बीमा और एफडी करवाते हुए लोग यह भूल जाते हें जिन प्राइवेट स्‍कूलों में वे अपने बच्‍चों की पढ़ाई करवा रहे हैं, उसके ट्यूशन फीस के भुगतान पर भी आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती का लाभ मिलता है। यह लाभ दो बच्‍चों तक के लिए सीमित होता है। इसकी सीमा 1.5 लाख रुपए है। अगर आपके बच्‍चे पढ़ाई करते हैं तो सबसे पहले उनकी सालाना फीस जोड़ कर देख लें कि यह डेढ़ लाख रुपए से कितना कम है। शेष राशि का निवेश आप बचत या खर्च के अन्‍य विकल्‍पों में कर सकते हैं।

गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाला खर्च

अगर परिवार का कोई सदस्‍य जो आर्थिक रूप से आप पर निर्भर है और गंभीर बीमारी से पीडि़त है तो उसके इलाज पर होने वाले खर्च का दावा आप आयकर अधिनियम की धारा 80डीडीबी के तहत कर सकते हैं।

  • कटौती का यह दावा पति या पत्‍नी, बच्‍चे, माता-पिता या भाई-बहनों के लिए किया जा सकता है।
  • ध्‍यान रहे, इस धारा के तहत सिर्फ निवासी भारतीय ही टैक्‍स में कटौती का दावा कर सकते हैं।
  • वरिष्‍ठ नागरिकों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी आप खर्च पर टैक्‍स बचत का फायदा उठा सकते हैं।

ये बीमारियां होती हैं कवर : डिमेंशिया, डायस्‍टोनिया मस्‍कुलोरम डिफॉरमेंस, मोटर न्‍यूरॉन डिजीज, एटैक्सिया, कोरिया, हेमिबैलिस्‍मस, एफैशिया, पार्किसंस डिजीज, मैलिग्‍नैंट कैंसर, फुल ब्‍लोन एड्स, क्रॉनिक रेनल फेल्‍योर, हेमोफीलिया और थैलेसीमिया।

मेडिक्‍लेम के प्रीमियम पर कटौती का लाभ

लगातार महंगे होते हेल्‍थकेयर को देखते हुए हर किसी के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेना जरूरी है। इससे न केवल आप विपरीत परिस्थितियों में हॉस्पिटल के खर्च से बच पाते हैं बल्कि इसके प्रीमियम के भुगतान पर आपको इनकम टैक्‍स में डिडक्‍शन का लाभ भी मिलता है। अगर आप अपने और परिवार के लिए मेडिक्‍लेम लेते हैं तो 25,000 तक के प्रीमियम पर डिडक्‍शन का लाभ ले सकते हैं। अगर आप अपने माता-पिता के मेडिक्‍लेम का प्रीमियम भी भरते हैं 25,000 रुपए और जोड़ लीजिए। मतलब कुल मिलाकर 50,000 रुपए।

होम लोन के मूलधन का भुगतान

  • होम लोन के मूलधन के भुगतान पर आप जितनी राशि खर्च करते हैं वह आपकी कुल आय में कटौती के योग्‍य होता है।
  • आयकर में कटौती यानि डिडक्‍शन का यह लाभ धारा 80सी के तहत मिलता है।
  • और आपको एक बार फिर बता दें कि धारा 80सी के तहत आने वाले कुल विकल्‍पों में निवेश कर कटौती का लाभ लेने की अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपए है।
  • होम लोन के मूलधन के रीपेमेंट पर इनकम टैक्‍स में कटौता का लाभ पाने की कुछ शर्तें हैं।
  • पहला, जिस घर के होम लोन का आप रीपेमेंट कर रहे हैं, उसमें आप रह रहे हों।
  • इसका लाभ वैसे घरों के लिए नहीं मिलता जिसका पजेशन न मिला हो।

होम लोन के ब्‍याज का भुगतान

  • अगर आप घर की खरीदारी या मौजूदा प्रॉपर्टी की मरम्‍मत के लिए लोन लेते हैं तो उसके ब्‍याज के रीपेमेंट पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 24(बी) के तहत इनकम टैक्‍स में कटौती का लाभ मिलता है।
  • 24(बी) का लाभ आपको रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी पर मिलता है।
  • गौर करने वाली बात यह है कि इस मद में हुए खर्च पर इनकम टैक्‍स में कटौती का लाभ आप तभी ले सकते हैं जब प्रॉपर्टी का निर्माण पूरा हो चुका हो और उसका पजेशन सर्टिफिकेट जारी हो चुका हो।
  • सेल्फ ऑक्‍यूपायड प्रॉपर्टी के मामले में आप अधिकतम 2 लाख रुपए तक की कटौती का दावा कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास एक से अधिक प्रॉपर्टी है तो एक को सेल्‍फ ऑक्‍यूपायड चुनें।
  • दूसरे को किराए पर समझा जाएगा। दूसरे घर के मामले में आप होम लोन के ब्‍याज के पूरे भुगतान का दावा आयकर में कटौती के लिए कर सकते हैं।
  • हालांकि, इस साल पेश हुए बजट के अनुसार, पहली और दूसरी प्रॉपर्टी के होम लोन के ब्‍याज पर कटौती की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपए निर्धारित कर दी गई है।

जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान

  • पहली नजर में आप सोच रहे होंगे कि जीवन बीमा तो निवेश का विकल्‍प है फिर इसे खर्च की श्रेणी में क्‍यों डाला गया।
  • इसका जवाब बड़ा साधारण सा है। बीमा और निवेश को मिश्रित करने की सलाह कभी नहीं दी जाती।
  • बीमा का इस्‍तेमाल सिर्फ बीमा के लिए किया जाना चाहिए। निवेश के विकल्‍पों की कमी नहीं है।
  • बीमा में निवेश से प्राप्‍त होने वाला रिटर्न इंवेस्‍टमेंट के किसी दूसरे विकल्‍प की तुलना में कम ही होता है।
  • बहरहाल, विशुद्ध बीमा यानि टर्म इंश्‍योरेंस के प्रीमियम पर आप जो खर्च करते हैं उसपर भी आपको धारा 80सी के तहत कटौती का लाभ मिलता है।

दिव्‍यांगता के मामले में हुए मेडिकल पर आयकर में कटौती का लाभ

  • आयकर अधिनियम की धारा 80डीडी के तहत दिव्‍यांग व्‍यक्ति या आर्थिक रूप से निर्भर दिव्‍यांग व्‍यक्ति के इलाज पर होने वाले खर्च की कटौती का दावा धारा 80डीडी के तहत किया जा सकता है।
  • सिर्फ निवासी भारतीय ही इस धारा के तहत दावा कर सकते हैं।

आइए जानते हैं 80डीडी के तहत किन बीमारियों के इलाज के खर्च को कवर किया जाता है।

  1. गंभीर मानसिक रोग
  2. नजर कमजोर होना
  3. अंधापन
  4. कुष्‍ठ (ठीक भी हो गया हो)
  5. सुनने की अक्षमता
  6. लोकोमोटर अटैक्सिया
  7. मानसिक बीमारियां
  8. सेरीब्रल पाल्‍जी
  9. कई तरह की दिव्‍यांगता
  10. ऑटिज्‍म

अगर उपरोक्‍त दिव्‍यांगता 40 फीसदी से अधिक है तभी धारा 80डीडी के तहत इनके इलाज के खर्च का दावा किया जा सकता है। गंभीर दिव्‍यांगता 80फीसदी से अधिक मामले में मानी जाती है।

धारा 80डीडी के तहत इतना मिलता है कटौती का लाभ

  • आयकर अधिनियम की धारा 80डीडी के तहत 40 फीसदी से 80 फीसदी तक दिव्‍यांगता वाले व्‍यक्ति के इलाज के लिए सालाना 50,000 रुपए की कटौती का लाभ मिलता था जिसे 2016 में बढ़ा कर 75,000 रुपए कर दिया गया।
  • 60 फीसदी से अधिक दिव्‍यांगता वाले व्‍यक्ति के मामले में कटौती राशि 2016 से 1.25 लाख रुपए है।
  • कटौती के लिए अधिकृत डॉक्‍टर से दिव्‍यांगता का प्रमाणपत्र लेना जरूरी होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement