Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. GST collection: अगस्‍त में 1.12 लाख करोड़ रुपये का मिला राजस्‍व, जुलाई की तुलना में है कम

GST collection: अगस्‍त में 1.12 लाख करोड़ रुपये का मिला राजस्‍व, जुलाई की तुलना में है कम

वित्त मंत्रालय ने कहा कि लगातार आठ माह तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। उसके बाद जून, 2021 में यह घटकर इससे नीचे आ गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 01, 2021 14:44 IST
Rs 1,12,020 crore of gross GST revenue collected in August 2021
Photo:PIXABAY

Rs 1,12,020 crore of gross GST revenue collected in August 2021

नई दिल्‍ली। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह अगस्‍त में 1,12,020 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई में प्राप्‍त 1.16 लाख करोड़ रुपये के राजस्‍व की तुलना में कम है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है। अगस्‍त, 2020 की तुलना में अगस्‍त, 2021 में जीएसटी संग्रह 30 प्रतिशत अधिक है। जून, 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1. 41 लाख करोड़ रुपये रहा था।

आंकड़ों के अनुसार, अगस्‍त, 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 26,605 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 56,247 करोड़ रुपये (इनमें से 26,884 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) तथा उपकर 8,646 करोड़ रुपये (646 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा।

जीएसटी संग्रह अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी संग्रह अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था। इस तरह अगस्त 2019 की तुलना में इस साल अगस्त में संग्रह 14 प्रतिशत अधिक रहा। लगातार नौ महीनों तक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहने के बाद संग्रह जून 2021 में कोविड की दूसरी लहर के कारण एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि आने वाले महीनों में भी मजबूत जीएसटी राजस्व जारी रहने की संभावना है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित अंकुशों में ढील के साथ जुलाई और अगस्‍त में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Kia ने भारत में नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया Seltos का नया मॉडल

यह भी पढ़ें: Good News: महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, पेश होगा 65 रुपये लीटर वाले इस ईंधन से चलने वाले वाहन

यह भी पढ़ें: India GDP: देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जून तिमाही में अर्थव्‍यवस्‍था का आकार बढ़कर हुआ इतना

यह भी पढ़ें: SC के ऑर्डर के बाद Supertech उठाएगी क्‍या कदम, MD ने बताया प्‍लान

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने लॉन्‍च की Tigor EV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 306 किलोमीटर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement