इनकम टैक्स विभाग ने साफ कर दिया है कि टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त यानि कि शनिवार ही है। सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए विभाग ने ट्विटर पर आदेश की एक कॉपी प्रकाशित की है।
इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि सीबीडीटी के संज्ञान में यह बात आई है कि सोशल मीडिया पर कई दिनों से मैसेज प्रचारित किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न की तारीखें फिर बढ़ा दी हैं। आयकर विभाग ने कहा है कि ये सभी अफवाहें झूठी हैं। कर दाताओं को 31 अगस्त यानि शनिवार तक ही टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा। इसके बाद रिटर्न दाखिल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। लेकिन कई राज्यों में बारिश के चलते टैक्स विभाग ने इसमें एक महीने की ढील दी थी। यह सीमा भी 31 अगस्त को खत्म हो रही है। ऐसे में यदि आपने भी टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आप भी अगले कुछ घंटों में रिटर्न फाइल कर चिंता मुक्त हो लें।