Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. रिटर्न दाखिल करने के लिए 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे आयकर कार्यालय

रिटर्न दाखिल करने के लिए 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे आयकर कार्यालय, नहीं होगी आयकरदाताओं को परेशानी

आयकर कार्यालय तथा आयकर सेवा केंद्र (एएसके) 29 से 31 मार्च के दौरान छुट्टियों में भी खुले रहेंगे। आयकरदाताओं को वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले कर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: March 27, 2018 15:42 IST
Income tax office- India TV Paisa

Income tax office

नई दिल्ली। आयकर कार्यालय तथा आयकर सेवा केंद्र (एएसके) 29 से 31 मार्च के दौरान छुट्टियों में भी खुले रहेंगे। आयकरदाताओं को वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले कर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।

आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए विलंब से भरी जाने वाली रिटर्न और निर्धारण वर्ष 2016-17 के संशोधित रिटर्न 31 मार्च, 2018 तक दाखिल किए जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आयकर रिटर्न तथा अन्य संबंधित कामकाज को पूरा करने के लिए देशभर में सभी आयकर कार्यालय 29 से 31 मार्च, 2018 तक खुले रहेंगे।  

जहां 29 मार्च को महावीर जयंती तथा 30 मार्च को गुड फाइड्रे के उपलक्ष्य में अवकाश है। वहीं 31 मार्च को शनिवार है और यह चालू वित्त वर्ष 2017-18 का अंतिम दिन है। बैंक भी 29 और 30 मार्च को बंद रहेंगे। बयान में कहा गया है कि आयकर सुविधा केंद्र भी इन दिनों में खुले रहेंगे। 

वक्तव्य में कहा गया है कि आयकर सुविधा केंद्रों पर करदाताओं को सहायता उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ताकि वह अपनी रिटर्न दाखिल कर सकें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement