नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कंपनियों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया है। इस तरह के इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ऑडिट की जरूरत होती है। सरकार ने दिसंबर 2020 में व्यक्तिगत इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी तक और कंपनियों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी, 2021 कर दी थी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 119 के तहत 11 जनवरी को एक आदेश पारित कर धारा 44एबी के तहत ऑडिट रिपोर्ट को फाइल करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। सीबीडीटी ने यह कदम गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया है, जिसमें कहा गया था कि सीबीडीटी अंतिम तारीख को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे।
सरकार ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2021 कर दी है। इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है। ऑडिट के मामलों में ITR फाइल करने की आखिरी तारीख को 15 फरवरी तक बढ़ाया गया है। नॉन-ऑडिट मामलों में टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 10 जनवरी थी, जो अब बीत चुकी है।
30 दिसंबर, 2020 को सरकार ने व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर, 2020 से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी थी। टैक्स ऑडिट मामलों के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को भी 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और अचल संपत्ति खरीदने पर देनी होगी स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फीस
यह भी पढ़ें: एक और बैंक हुआ बंद, RBI ने बैंक का लाइसेंस किया रद्द
यह भी पढ़ें: 8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे आप
यह भी पढ़ें: PPF एकाउंट इनएक्टिव होने से होते हैं कई नुकसान
यह भी पढ़ें: सावधान! मोदी सरकार की इस योजना के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा है शिकार...