नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच फंड जुटाने के लिए अमीरों पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव देने वाली रिपोर्ट पर CBDT ने सख्त कदम उठाय़ा है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 3 वरिष्ठ आईआरएस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई है । सूत्रों के मुताबिक इन अधिकारियों पर जूनियर अधिकारियों को गुमराह करने, बिना अधिकार के रिपोर्ट तैयार करने और उसे जनता के बीच ले जाने और टैक्स के मामले में लोगों के बीच भय का माहौल बनाने जैसे आरोपों के लिए कार्रवाई की गई है।
दरअसल 23 अप्रैल को जारी इस रिपोर्ट में सुपर रिच और विदेशी कंपनियों पर अतिरिक्त शुल्क औऱ टैक्स लगाने की सलाह दी गई है, जिस पर सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ऐसे वक्त में बेहद खराब सुझाव बताया जबकि अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है।
वहीं सीबीडीटी ने भी साफ कर दिया है कि उसने किसी भी एसोसिएशन या अधिकारी को ऐसी कोई भी रिपोर्ट बनाने को नहीं कहा था।