Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सिर्फ 5000 रुपये की SIP से करोड़पति बन जाएगा बेटा, चिल्ड्रन फंड में आज ही शुरू करें निवेश

सिर्फ 5000 रुपये की SIP से करोड़पति बन जाएगा बेटा, चिल्ड्रन फंड में आज ही शुरू करें निवेश

चिल्ड्रन फंड में किए गए निवेश से जो रिटर्न मिलता है, उस पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है। इसमें इंडेक्सेशन के बेनिफिट्स को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए चार्जेस भी कम से कम वसूले जाते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 15, 2024 6:15 IST
चिल्ड्रन फंड में निवेश करने पर मिलते हैं कई तरह के अलग फायदे- India TV Paisa
Photo:REUTERS चिल्ड्रन फंड में निवेश करने पर मिलते हैं कई तरह के अलग फायदे

म्यूचुअल फंड्स एसआईपी ने कई लोगों के सपनों को पूरा किया है। एसआईपी सिर्फ आपके ही नहीं बल्कि आपके बच्चों के सपनों को भी पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर अभी आपका बच्चा छोटा है तो आप उसके लिए अभी से एसआईपी शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने से जब आपके बच्चे को बाद में अपने जनेस या शिक्षा और रीलोकेशन जैसी किसी अन्य जरूरत के लिए पैसों की दिक्कत नहीं होगी। बताते चलें कि म्यूचुअल फंड कंपनियों खास बच्चों के लिए बनाए गए चिल्ड्रन फंड स्कीम भी चलाती हैं।

चिल्ड्रन फंड में निवेश करने पर मिलते हैं कई तरह के अलग फायदे

बताते चलें कि चिल्ड्रन फंड के कई बेहतरीन फायदे हैं। चिल्ड्रन फंड में किए गए निवेश से जो रिटर्न मिलता है, उस पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है। इसमें इंडेक्सेशन के बेनिफिट्स को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए चार्जेस भी कम से कम वसूले जाते हैं। अगर आप चिल्ड्रन फंड में निवेश करते हैं तो आप भी सेक्शन 80सी के तहत अपनी इनकम पर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि चिल्ड्रन फंड 5 साल की लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं। ध्यान रखें कि इस तरह के फंड में किए जाने वाले निवेश का एक हिस्सा स्टॉक मार्केट में भी लगाया जाता है, इसलिए इस तरह के फंड्स में भी बाजार का काफी रिस्क होता है।

पिछले 10 साल में इस फंड ने दिया है सबसे ज्यादा रिटर्न

इसी तरह के HDFC Childrens Gift Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में 14.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा है। इस फंड ने पिछले 5 सालों में भी सबसे ज्यादा 19.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में SBI Magnum Childrens Benefit Fund के डायरेक्ट प्लान ने सबसे ज्यादा 19.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड कंपनियां इस कैटेगरी के फंड में आने वाले निवेश को स्टॉक मार्केट के साथ-साथ बॉन्ड्स में भी लगाती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement