Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. गारंटी के साथ डबल होगा पैसा, 100% सुरक्षा और 0% रिस्क वाले इस सरकारी स्कीम में कब निवेश करेंगे आप

गारंटी के साथ डबल होगा पैसा, 100% सुरक्षा और 0% रिस्क वाले इस सरकारी स्कीम में कब निवेश करेंगे आप

इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं जबकि मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। यानी आप इस स्कीम में जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 02, 2024 18:30 IST, Updated : Nov 02, 2024 18:30 IST
कितने समय में डबल होगा केवीपी खाते में जमा पैसा
Photo:REUTERS कितने समय में डबल होगा केवीपी खाते में जमा पैसा

भारत में रहने वाले लोगों के पास निवेश के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। आप चाहें तो अपनी जरूरत और सामर्थ्य के हिसाब से किसी भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आपके पास निवेश के लिए म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, बैंक एफडी के अलावा एससीएसएस, पीपीएफ, केवीपी, एसएसवाई, एनएससी जैसे तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपका पैसा 100 प्रतिशत गारंटी के साथ डबल हो जाएगा। इतना ही नहीं, इस स्कीम है में आपको 0 प्रतिशत रिस्क और 100 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी, क्योंकि ये केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की KVP यानी किसान विकास पत्र स्कीम की।

कितने समय में डबल होगा केवीपी खाते में जमा पैसा

किसान विकास पत्र स्कीम पर फिलहाल 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। आप इस स्कीम में जितना भी पैसा लगाएंगे, आपका वो पैसा मैच्यॉरिटी पर सीधे डबल हो जाएगा। अब आप चाहे को इसमें 1 लाख रुपये लगाएं या 1 करोड़ रुपये, 115 महीने बाद आपका पैसा पूरी गारंटी और सुरक्षा के साथ डबल हो जाएगा। पोस्ट ऑफिस की केवीपी स्कीम 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में मैच्यॉर होती है और मैच्यॉरिटी पर आपको डबल पैसा मिलता है।

केवीपी खाते में मैक्सिमम कितने रुपये जमा कर सकते हैं

इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं जबकि मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। यानी आप इस स्कीम में जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते हैं। बताते चलें कि केंद्र सरकार इस स्कीम के मैच्यॉरिटी पीरियड में जरूरत के हिसाब से बदलाव करती रहती है। लेकिन अभी इस स्कीम का मैच्यॉरिटी पीरियड 115 महीनों का है। अगर आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ती है तो खाता खुलने की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद केवीपी खाते को प्रीमैच्यॉर क्लोज कराया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में केवीपी खाता खुलवाने के लिए आपको पहले बचत खाता खुलवाना पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement