Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. अच्छा Credit Score होने के बावजूद आखिर क्यों रिजेक्ट हो जाता है Credit Card? यहां समझें

अच्छा Credit Score होने के बावजूद आखिर क्यों रिजेक्ट हो जाता है Credit Card? यहां समझें

अगर आपके लोन एप्लीकेशन में साधारण गलतियां भी हैं तो एप्लीकेशन तुरंत रिजेक्ट हो सकते हैं। आपके पर्सनल डिटेल में छोटी-छोटी गलतियां, गलत इनकम के आंकड़े या बेमेल पते वास्तव में आपके अवसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 11, 2025 23:25 IST, Updated : Apr 11, 2025 23:35 IST
अधूरे केवाईसी की स्थिति में आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।
Photo:PIXABAY अधूरे केवाईसी की स्थिति में आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर बेहतर होना जरूरी है, इस बात को तो आप जानते हैं। लेकिन कई बार शानदार सिबिल स्कोर होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर बहुत लोगों को निराशा हाथ लगती है। उनका एप्लीकेशन कैंसिल कर दिया जाता है। दरअसल इसके पीछे कई वजहें होती हैं। आपको यह जरूर जान लेना चाहिए। इस तरह की परेशानी से कई लोगों को सामना करना पड़ जाता है। उन्हें यह समझ में नहीं आता कि आखिर क्या गलत हुआ जो क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किया गया। आइए, यहां हम इन्हीं बातों पर चर्चा कर लेते हैं।

इनकम में असंगति

बैंक, लोन आवेदनों की समीक्षा करते समय इनकम कितनी स्थिर है, इस बात की सावधानीपूर्वक जांच करते हैं, क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड के रिजेक्ट होने की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है। स्थिर आय क्रेडिट को जिम्मेदारी से मैनेज करने की क्षमता का संकेत दे सकती है। अनियमित आय स्रोत उधारकर्ता की नियमित भुगतान करने की क्षमता के बारे में संदेह पैदा कर सकते हैं।

ज्यादा लोन होने पर बढ़ती हैं चिंताएं

आपकी वर्तमान वित्तीय प्रतिबद्धताएं क्रेडिट फैसलों में अहम हैं। यानी आपके पास पहले से कई लोन हैं तो वह भी आपके लिए अड़चन बन सकते हैं। भले ही आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, लेकिन कई लोन होने से चिंताएं बढ़ सकती हैं। भले ही आप समय पर अपने भुगतान कर रहे हों, अगर आपकी आय के विरुद्ध बहुत सारे सक्रिय लोन हैं, तो यह आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

रोजगार अस्थिरता

बार-बार नौकरी बदलना या रोजगार में गैप होने से क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। बैंक स्थिर नौकरी वाले आवेदकों को प्राथमिकता दे सकते हैं, क्योंकि इससे वित्तीय विश्वसनीयता और स्थिर आय का संकेत मिलता है। टाटा कैपिटल के मुताबिक, ज्यादातर बैंक आमतौर पर आपके वर्तमान नियोक्ता के साथ कम से कम छह महीने तक लगातार काम करने की तलाश करते हैं।

ज्यादा जगह अप्लाई कर दिया तब भी

हर बार जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर एक सख्त जांच की वजह बनता है। अगर आप कम समय में कई आवेदन जमा करते हैं, तो ऋणदाता इसे वित्तीय संकट के रूप में देख सकता है, जो क्रेडिट कार्ड अस्वीकृति का एक सामान्य कारण है। ऋणदाता यानी बैंक अक्सर कई आवेदनों को इस बात का संकेत मानते हैं कि आप अपने वर्तमान क्रेडिट को प्रबंधित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

एप्लीकेशन में गलतियां

अगर आपके लोन एप्लीकेशन में साधारण गलतियां भी हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड लोन एप्लीकेशन तुरंत रिजेक्ट हो सकता है। आपके पर्सनल डिटेल में छोटी-छोटी गलतियां, गलत इनकम के आंकड़े या बेमेल पते वास्तव में आपके अवसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। समझदारी यही है कि अपना क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन जमा करने से पहले सब कुछ दोबारा जांच लें।

अधूरे डॉक्यूमेंट्स

अधूरे केवाईसी की स्थिति में आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। यह सुनिश्चित करें कि आपके सभी पहचान, पता और इनकम डॉक्यूमेंट्स, वर्तमान, पूर्ण और सटीक रूप से जमा किए गए हैं। गुम या पुराने डॉक्यूमेंट्स के चलते आपका क्रेडिट स्कोर चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, आपका क्रेडिट कार्ड खुद ही रिजेक्ट हो सकता है।

पेमेंट में देरी का इतिहास

लोन या क्रेडिट कार्ड पर पिछले रीपेमेंट व्यवहार आपकी क्रेडिट योग्यता को बहुत प्रभावित करते हैं। भले ही आपका समग्र क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, लेकिन देर से EMI पेमेंट बैंकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसलिए अपनी सभी वित्तीय प्रतिबद्धताओं पर लगातार, समय पर भुगतान करना जरूरी है।

बार-बार पता बदलना

बार-बार अपने आवास का पता बदलना भी आपके क्रेडिट कार्ड के रिजेक्ट होने की वजह बन सकता है। बैंकों के लिए अनिश्चितता का संकेत हो सकता है और यह क्रेडिट कार्ड अस्वीकृति के कारणों में से एक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement