Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. PPF Interest Rate: पीपीएफ पर क्यों नहीं बढ़ी ब्याज दर? जानिए क्या है इसकी वजह

PPF Interest Rate: पीपीएफ पर क्यों नहीं बढ़ी ब्याज दर? जानिए क्या है इसकी वजह

PPF Interest Rate: पीपीएफ की ब्याज दरों में सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: March 09, 2024 21:43 IST
PPF- India TV Paisa
Photo:FILE PPF

Why PPF Interest Rate not Increase: केंद्र सरकार की ओर से अप्रैल - जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर को घोषित कर दिया गया है। सरकार द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY),  किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  पीपीएफ की ब्याज दर में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसे लेकर निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर सरकार क्यों किसी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं कर रही है। आइए जानते हैं।

PPF की ब्याज दर में क्यों नहीं हुआ बदलाव? 

सरकारी अधिकारियों की ओर से बताया गया कि पीपीएफ की ब्याज दर न बढ़ने के कारण उस पर मिलने वाला अधिक रिटर्न है। उच्चतम कर दायरे के बाद भी यह 10.32 प्रतिशत तक पहुंच रहा है। इसके कारण पीपीएफ की ब्याज दर को जस के तस रखा गया है। 

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 

  • बचत खाता - 4 प्रतिशत
  • एक वर्ष की एफडी - 6.9 प्रतिशत
  • दो वर्ष की एफडी - 7.0 प्रतिशत
  • तीन वर्ष की एफडी - 7.1 प्रतिशत
  • पांच वर्ष की एफडी - 7.5 प्रतिशत
  • आरडी - 6.7 प्रतिशत
  • वरिष्ठ नागरिक जमा - 8.2 प्रतिशत
  • मासिक आय योजना - 7.4 प्रतिशत
  • एनएससी - 7.7 प्रतिशत
  • पीपीएफ- 7.1 प्रतिशत 
  • केवीपी - 7.5 प्रतिशत
  • एसएसवाई - 8.2 प्रतिशत

हर तिमाही अपडेट होती हैं ब्याज दरें 

केंद्र सरकार की ओर से हर तिमाही आधार पर स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है। पिछली बार ब्याज दरों में बदलाव दिसंबर 2023 में किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement