Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Term Insurance प्लान लेना आखिर क्यों है समझदारी भरा फैसला? जानें इसका महत्व, आपने लिया है या नहीं!

Term Insurance प्लान लेना आखिर क्यों है समझदारी भरा फैसला? जानें इसका महत्व, आपने लिया है या नहीं!

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सबसे बड़ी वजह है आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा। चूकि परिवार आपके कमाने की वजह से चल रहा होता है या यूं कहें कि आपकी आय पर निर्भर है तो ऐसे में अपने जीवनसाथी, माता-पिता और बच्चों की सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 20, 2024 13:01 IST, Updated : Nov 20, 2024 13:01 IST
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार के वित्त की सुरक्षा करने का एक किफायती तरीका है।
Photo:INDIA TV टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार के वित्त की सुरक्षा करने का एक किफायती तरीका है।

लाइफ इंश्योरेंस आपको कवरेज के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान करता है। इसमें भी अगर आप टर्म इंश्योरंस प्लान लेते हैं तो यह एक तरह से आपकी पूरी फैमिली की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चत करता है। टर्म इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) का सबसे आसान रूप है जो सिर्फ एक निश्चित संख्या में सालों के लिए फाइनेंशियल कवर प्रदान करता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी की अवधि के दौरान आपकी मृत्यु होने पर आपके नामित व्यक्ति को वित्तीय लाभ प्रदान करता है। टर्म प्लान काफी महत्वपू्र्ण है। इसके कई फायदे मिलते हैं।

फैमिली प्रोटेक्शन के लिए है बेस्ट प्लान

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सबसे बड़ी वजह है आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा। चूकि परिवार आपके कमाने की वजह से चल रहा होता है या यूं कहें कि आपकी आय पर निर्भर है तो ऐसे में अपने जीवनसाथी, माता-पिता और बच्चों की सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है। टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके साथ कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने की स्थिति में उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करने में मददगार होता है। इस बात की चिंता न होने से आप मानसिक शांति में होते हैं।

आपके एसेट की भी करता है सुरक्षा

मान लिया आप आज होम लोन या कार लोन की किस्त चुका रहे हैं, लेकिन कल को आपके जाने के बाद यही टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार को इन कर्जों के बोझ से बचाने में मदद करेगा। यानी आपकी कार या घर बिना बकाया भुगतान के तनाव के आपके परिवार के पास होंगे जिनके लिए आपने कड़ी मेहनत की थी। इससे आपके ही परिवार का भला होगा।

नई लाइफस्टाइल का रिस्क उठाने में बनाता है सक्षम

जब कोई परिवार अपने मुख्य कमाने वाले को खो देता है, तो पैसों का प्रबंधन उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टर्म इंश्योरेंस इस कठिन समय के दौरान आपके परिवार की मदद करने के लिए जरूरी वित्तीय सहायता देता है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के मुताबिक, यह सुनिश्चित करता है कि आपके परिवार के लोग वित्तीय चिंताओं के अतिरिक्त तनाव के बिना अपने जीवन स्तर को बनाए रख सकें और हर रोज के खर्चों को मैनेज कर सकें।

कम प्रीमियम और आकर्षक रूप से बड़ा कवर

आप जितनी जल्दी टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं, उतना ही कम प्रीमियम देना पड़ेगा। ज्यादा उम्र में टर्म प्लान खरीदने पर ज्यादा प्रीमियम देना होता है। कम प्रीमियम के साथ, आप पर्याप्त कवरेज हासिल कर सकते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि आपके प्रियजन वित्तीय रूप से सुरक्षित हैं। यह एक स्मार्ट ऑप्शन है जो मन की शांति उपलब्ध कराता है।

अनिश्चितता के लिए तैयार रहना

कहते हैं न कि जीवन अनिश्चतता से भरा होता है। कब क्या हो जाए कोई नहीं बता सकता। ऐसे में टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान का पहला मकसद आपके परिवार को अनिश्चित समय के लिए वित्तीय रूप से तैयार करना है। आपके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर, टर्म प्लान से मिलने वाली इंश्योर्ड राशि आपके प्रियजनों को स्थिति से वित्तीय रूप से निपटने में मदद करेगी। आप किसी भी वित्तीय अनिश्चितता के लिए तैयार रहने के लिए 1 करोड़ के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement