Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. भारत में कितने तरह के हैं Debit Card, कार्ड पर क्या-क्या होता है छपा, जानें पूरी बात

भारत में कितने तरह के हैं Debit Card, कार्ड पर क्या-क्या होता है छपा, जानें पूरी बात

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप, रुपे डेबिट कार्ड घरेलू इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। वे डिस्कवर नेटवर्क पर ऑनलाइन लेनदेन और नेशनल फ़ाइनेंशियल स्विच नेटवर्क के ज़रिए ATM लेनदेन की सुविधा प्रदान करते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 11, 2024 23:51 IST, Updated : Dec 11, 2024 23:51 IST
डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो बचत खाते से पैसे का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन करने की अनुम
Photo:FILE डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो बचत खाते से पैसे का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन करने की अनुमति देते हैं।

बैंक अकाउंटहोल्डर के लिए डेबिट कार्ड का काफी महत्व है। ट्रांजैक्शन में इसके कई तरह से इस्तेमाल होते हैं। भारत में कई तरह के डेबिट कार्ड चलन में हैं जो अलग-अलग इस्तेमाल के आधार पर उपलब्ध हैं। बैंक अलग-अलग तरह के कार्ड अपने ग्राहकों को ऑफर करते हैं। लेकिन क्या आपने इन अलग-अलग डेबिट कार्ड पर गौर किया है? कुछ कार्ड तो कई रिवॉर्ड प्वॉइंट और बेनिफिट्स के साथ आते हैं। यह पूरी तरह से आपके द्वारा कार्ड के इस्तेमाल पर निर्भर करता है।

भारत में इतने तरह के हैं डेबिट कार्ड

Visa डेबिट कार्ड: वीज़ा पेमेंट सर्विसेज़ के साथ साझेदारी के ज़रिए जारी किए गए वीज़ा डेबिट कार्ड सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिए वीज़ा द्वारा सत्यापित (VbV) इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हैं।

RuPay डेबिट कार्ड: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप, रुपे डेबिट कार्ड घरेलू इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। वे डिस्कवर नेटवर्क पर ऑनलाइन लेनदेन और नेशनल फ़ाइनेंशियल स्विच नेटवर्क के ज़रिए ATM लेनदेन की सुविधा प्रदान करते हैं।
MasterCard डेबिट कार्ड: मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड, दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन के सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले कार्ड में से एक है, जो आपको पेमेंट और ATM से कैश निकालने के लिए अपने बचत या चालू खाते तक एक्सेस की परमिशन देता है। यह कार्ड बेहतरीन लाभों और पुरस्कारों के साथ आते हैं।
Maestro डेबिट कार्ड: मेस्ट्रो डेबिट कार्ड दुनिया भर में स्वीकार किए जाते हैं। ग्राहक इनका इस्तेमाल ग्लोबल लेवल पर ATM से कैश निकालने और ऑनलाइन खरीदारी और इन-स्टोर लेनदेन दोनों के लिए भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।
Contactless डेबिट कार्ड: यह नियर फ़ील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड आपको पीओएस टर्मिनलों के पास अपने कार्ड को टैप या लहराकर फास्ट पेमेंट करने की अनुमति देता है।
Visa Electron डेबिट कार्ड: वीज़ा इलेक्ट्रॉन डेबिट कार्ड वीज़ा डेबिट कार्ड के समान हैं, लेकिन वे ओवरड्राफ्ट ऑप्शन उपलब्ध नहीं करते हैं।

डेबिट कार्ड पर क्या-क्या होते हैं छपे

डेबिट कार्ड पर कार्ड धारक का नाम, डेबिट कार्ड नंबर के 16 अंक, कार्ड जारी करने और एक्सपायर होने की तारीख, EMV चिप, सिग्नेचर बार, कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (सीवीवी) छपे होते हैं। डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो बचत खाते से पैसे का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन करने की अनुमति देते हैं। डेबिट कार्ड दिखने में क्रेडिट कार्ड जैसे ही होते हैं, लेकिन वे अलग तरीके से काम करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement