अगर आप टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास तत्काल पूरा फंड नहीं है तो ऐसा नहीं है कि आप अपनी इच्छा पूरी नहीं कर सकते। मार्केट में टू व्हीलर लोन उपल्बध हैं जो आपकी इच्छा को पूरी करने में मददगार साबित हो सकते हैं। टू व्हीलर लोन या बाइक लोन लेना कोई बहुत कठिन काम नहीं है। बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों के पास कुछ पात्रता मानदंड होते हैं जिन्हें वे आपके एप्लीकेशन पर प्रोसेस करने से पहले आपसे पूरा करने की अपेक्षा करते हैं। ये एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग भी हो सकते हैं। हालांकि कुछ सामान्य पात्रता मानदंड ऐसे हैं जो हर कोई फॉलो करता है।
लोन मिलने के लिए क्या है क्राइटेरिया
बैंकबाजार के मुताबिक, अगर आप सैलरीड हैं तो अप्लाई करते समय आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा, मंथली इनकम कम से कम 7000 रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा, आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होनी चाहिए। बैंक आपको टू व्हीलर की कुल कीमत का 100% तक लोन भी ऑफर कर सकता है।
एक बात ध्यान रहे कि आप जो पता दे रहे हैं वहां कम से कम एक साल से आपका रहना जरूरी है। आपका वर्क एक्सपीरियंस कम से कम एक साल होना चाहिए। अगर आपका खुद का कोई स्वरोजगार है तो आपके लिए भी ज्यादातर नियम उपर्युक्त के मुताबिक ही है। हां, आपकी मंथली इनकम कम से कम 6000 रुपये होनी चाहिए।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट रहने चाहिए तैयार
आईडी प्रूफ के तौर पर आपके पास पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स तैयार रहने चाहिए। इसी तरह, एड्रेस प्रूफ के तौर पर उपयोगिता बिल, पासपोर्ट होने चाहिए। इनकम प्रूफ के तौर पर सैलरी स्लिप, आईटी रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, बैंक स्टेटमेंट, आईटी रिटर्न, ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट आपके पास तैयार होने चाहिए। बैंक सामान्य टू व्हीलर के अलावा सुपरबाइक लोन भी ऑफर करते हैं, हालांकि उसके लिए क्राइटेरिया थोड़ा अलग होता है ब्याज दरों में भी भिन्नता देखने को मिल सकती है।