Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. नए साल पर अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को ऐसे Balance करें, इस प्लानिंग से कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

Investment Tips: नए साल पर अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को ऐसे Balance करें, इस प्लानिंग से कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

Investment Tips: अपनी कमाई के एक हिस्से को हमेशा बैंक अकाउंट में रखें, जिससे आपको पैसों की तत्काल जरूरत पड़ने पर इंस्टैंट मदद मिल सके। बैंक अकाउंट में रखे पैसे आपको जबरदस्त लिक्विडिटी प्रदान करते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 01, 2025 12:09 IST, Updated : Jan 01, 2025 13:22 IST
mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, mutual funds sip, sip, savings account, bank account, pp
Photo:PIXABAY फिक्स रिटर्न के लिए बेस्ट है पीपीएफ

Investment Tips New Year: युवाओं के कंधों पर सिर्फ अपने परिवार की ही नहीं बल्कि देश को भी बेहतर बनाने की जिम्मेदारी होती है। युवाओं के लिए जरूरी है कि वे नए साल 2025 को बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ शुरू करें। अगर आप पहले से ही निवेश कर रहे हैं तो अब आपको अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बैलेंस करना भी बहुत जरूरी है। दिग्गजों का मानना है कि हमें अपनी सैलरी का करीब 30 प्रतिशत निवेश करना चाहिए। जबकि, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए। दिग्गजों ने हेल्थ इंश्योरेंस को रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल किया है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को कैसे बेहतर तरीके से बैलेंस कर सकते हैं।

बैंक खाते में जरूर रखें पैसा

अपनी कमाई के एक हिस्से को हमेशा बैंक अकाउंट में रखें, जिससे आपको पैसों की तत्काल जरूरत पड़ने पर इंस्टैंट मदद मिल सके। बैंक अकाउंट में रखे पैसे आपको जबरदस्त लिक्विडिटी प्रदान करते हैं।

म्यूचुअल फंड एसआईपी

बचत के एक हिस्से को म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करें। म्यूचुअल फंड एसआईपी में शेयर बाजार के जबरदस्त रिटर्न के साथ ही कंपाउंडिंग का भी तगड़ा फायदा मिलता है। कोशिश करें कि एसआईपी को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए चलाएं क्योंकि एसआईपी का भरपूर आनंद लॉन्ग टर्म में ही मिलता है।

फिक्स रिटर्न के लिए बेस्ट है पीपीएफ 

बचत का एक हिस्सा पीपीएफ जैसी सरकारी योजनाओं में भी जरूर लगाएं। पीपीएफ में आपको सरकारी गारंटी के साथ फिक्स रिटर्न मिलता है, जो आपके इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बैलेंस करने में अहम भूमिका निभाता है।

गोल्ड में निवेश करना न भूलें

अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई और बैलेंस करने के लिए गोल्ड में भी निवेश करें। आप अपनी क्षमता अनुसार एक साल में 2-3 बार गोल्ड कॉइन खरीद सकते हैं। लॉन्ग टर्म में गोल्ड मोटा मुनाफा दे सकता है।

हेल्थ इंश्योरेंस को कभी नजरअंदाज न करें

आखिर में आपको सबसे बड़ी और जरूरी बात का ध्यान रखना है कि ये सारी चीजें तभी संभव हो पाएंगी जब आप फिजूल खर्च से दूर रहेंगे। इसके साथ ही, हेल्थ इंश्योरेंस को नजरअंदाज करना काफी भारी पड़ सकता है। 5 लाख रुपये का ही सही, लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें। अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है और आप कभी ज्यादा बीमार पड़ गए तो आपकी सारी कमाई के साथ-साथ सारे सपनों पर भी पानी फिर जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement