Top Hybrid Fund: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए पिछला एक साल काफी बेहतरीन रहा है। बाजार में तेजी रहने के कारण कई म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिए हैं। इसमें स्मॉलकैप और मिडकैप के साथ हाइब्रिड फंड्स का भी नाम शामिल है। हाइब्रिड फंड्स में इक्विटी के साथ डेट में भी निवेश किया जाता है।
जेएम अग्रेसिव हाइब्रिड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ
पिछले एक वर्ष में इस फंड ने 47.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। फिलहाल इस फंड की एनएवी 118 के करीब है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.31 प्रतिशत है। इस फंड के तहत 78.20 प्रतिशत राशि इक्विटी में, 20.12 प्रतिशत राशि डेट में और 1.68 प्रतिशत राशि अन्य एसेट्स में निवेश की जाती है। इस फंड का फोकस फाइनेंसियल, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर सेक्टर पर है।
आईसीआईसीआईसी प्रूडेंसियल रिटारमेंट फंड- हाइब्रिड एग्रेसिव प्लान डायरेक्ट- ग्रोथ
पिछले एक साल में इस फंड ने 46.07 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इस फंड ने 86.13 प्रतिशत राशि इक्विटी,9.27 प्रतिशत डेट और 4.61 प्रतिशत राशि अन्य एसेट्स में निवेश की हुई है। इस फंड का मुख्य फोकस मेटल, माइनिंग और फाइनेंसियल सेक्टर पर है। इस फंड का एनएवी 23 है।
बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड डायरेक्ट- ग्रोथ
बीते एक वर्ष में इस फंड ने 43.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस फंड की ओर से 69.55 प्रतिशत राशि इक्विटी,26.13 प्रतिशत राशि डेट और 4.32 प्रतिशत राशि अन्य एसेट्स में निवेश की जा रही है। इस फंड का फोकस फाइनेंसियल, हेल्थकेयर और मेटेरियल सेक्टर पर है। इस फंड की एनएवी34 की है।
क्वांट मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ
क्वांट मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ ने पिछले एक वर्ष में 42.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 72 प्रतिशत इक्विटी, 8.61 प्रतिशत डेट और 18.85 प्रतिशत अन्य एसेट्स में निवेश किया हुआ है। इसकी एनएवी 126 है।
एचडीएफसी बेलेंस्ड एडवांटेज फंड डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ
बीते एक वर्ष में इस फंड ने 39.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 58.43 प्रतिशत इक्विटी, 27.10 प्रतिशत डेट और 14.47 प्रतिशत अन्य एसेट्स में निवेश किया हुआ है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.74 प्रतिशत है।