पिछले कुछ महीनों से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। किसी दिन बाजार में बड़ी तेजी तो अगले दिन ही गिरावट ने निवेशकों को अपनी स्ट्रैटजी बदलने पर मजबूर कर दिया है। इसके चलते अब निवेशक हाइब्रिड फंड की ओर रुख कर रहे हैं। नवंबर में इस स्कीम में 4,129 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी निवेशकों के निवेश का मूल्य एक साल में 45 फीसदी बढ़ा है।
क्या होता है हाइब्रिड फंड?
हाइब्रिड फंड भी म्यूचुअल फंड की एक स्कीम है। इसमें निवेशकों का पैसा इक्विटी और डेट में निवेश किया जाता है। हाइब्रिड फंड का मकसद, जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाना होता है।हाइब्रिड फंड से निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने में मदद मिलती है, जिससे बाजार का जोखिम कम होता है। हाइब्रिड फंड में, अगर शेयर बाजार में गिरावट आती है, तो गोल्ड और डेट से पॉजिटिव रिटर्न मिलता है। इसलिए निवेशकों का रुझान इस सेगमेंट के फंड में बढ़ा है।
तेजी से बढ़ा निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक, हाइब्रिड फंड का एयूएम एक साल में 6.02 लाख करोड़ से बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है। म्यूचुअल फंडों में हाइब्रिड फंड सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी है क्योंकि निवेशक उतार-चढ़ाव भरी बाजार स्थितियों में सुरक्षा चाह रहे हैं। हाइब्रिड फंड पसंदीदा बन रहे हैं क्योंकि वे इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करते हैं। इससे निवेशकों के लिए जोखिम कम और अच्छे रिटर्न मिलते हैं।
23 लाख नए खाते खुले
हाइब्रिड फंड में इस साल अक्तूबर में 23 लाख नए खाते खुले हैं। निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए म्यूचुअल फंड हाइब्रिड फंडों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अधिकांश फंड हाउस हाइब्रिड में डेट और इक्विटी दे रहे हैं। निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड सबसे अलग है। यह फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटी में एक निश्चित निवेश का पालन करता है। यह अंतरराष्ट्रीय इक्विटी में भी निवेश करता है। निप्पॉन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड ने एक साल में 23.02 व निप्पॉन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 19.39 फीसदी रिटर्न दिया। इसके बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 19.39 फीसदी का फायदा दिया है।
इन फंडों में मिला बेहतर रिटर्न
इसी तरह से एक साल में एचडीएफसी मल्टी एसेट ने 18.9 फीसदी, कोटक मल्टी एसेट ने 23.5 फीसदी और निप्पॉन मल्टी एसेट ने 25.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। अस्थिर बाजारों में, हाइब्रिड फंड पैसे की सुरक्षा और विकास प्रदान करते हैं, जो एक निवेशक की दो महत्वपूर्ण जरूरतें हैं। चूंकि ये फंड बाजार में बदलाव के साथ तालमेल बिठा लेते हैं, इसलिए ये निवेशकों को बाजार के समय की चिंता से बचने में मदद करते हैं।