Saturday, October 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. स्टॉक मार्केट के उथल-पुथल में रहेंगे टेंशन फ्री, निवेश पर मिलेगा शाानदार रिटर्न, जानें कहां करें निवेश

स्टॉक मार्केट के उथल-पुथल में रहेंगे टेंशन फ्री, निवेश पर मिलेगा शाानदार रिटर्न, जानें कहां करें निवेश

जब बाजार ऊंचाई पर होते हैं, तो फंड में इक्विटी अच्छा रिटर्न देता है, जबकि डेट स्थिरता प्रदान करता है। ये फंड इक्विटी के माध्यम से लंबे समय में बेहतर रिटर्न और डेट के माध्यम से स्थिरता और नियमित इनकम देने में मदद करते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 19, 2024 6:58 IST
Investment - India TV Paisa
Photo:FILE निवेश

भारतीय स्टॉक मार्केट में पिछले दो महीने से बड़ा उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। इससे छोटे निवेशक डरे हुए हैं। कई को भारी नुकसान भी हुआ है। अगर आप बाजार के इस अस्थिरता के बीच में टेंशन फ्री रहना चाहते हैं तो हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश का रास्ता चुन सकते हैं। निवेशकों के तेजी से बढ़ते रुझान के चलते हाइब्रिड फंडों का एसेट अंडरमैनेजमेंट (एयूएम) इस साल अगस्त में 8.61 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि हाइब्रिड फंड दो या दो से अधिक एसेट क्लास में निवेश करते हैं, जिनमें आमतौर पर मुख्य रूप से इक्विटी और डेट के अलावा सोना और चांदी जैसी कमोडिटीज भी शामिल होती हैं। ये फंड जोखिम और रिटर्न को संतुलित करने के लिए डायवर्सिफिकेशन और एसेट अलोकेशन की रणनीति पर काम करते हैं। इससे निवेशकों को उथल-पुथल बाजार में भी उनके निवेश पर शानदार रिटर्न मिलता है। 

इस कारण निवेशक रहते हैं सुरक्षिति 

जब बाजार ऊंचाई पर होते हैं, तो फंड में इक्विटी अच्छा रिटर्न देता है, जबकि डेट स्थिरता प्रदान करता है। ये फंड इक्विटी के माध्यम से लंबे समय में बेहतर रिटर्न और डेट के माध्यम से स्थिरता और नियमित आय प्राप्त करने में मदद करते हैं। हाइब्रिड फंड कई लाभ प्रदान करते हैं। इनमें वेल्थ क्रिएशन भी शामिल है क्योंकि इक्विटी से धन बढ़ता है। फंड के डेट हिस्से के कारण निवेशकों को कम अस्थिरता से भी लाभ होता है। इसके अलावा, हाइब्रिड फंड डायवर्सिफिकेशन देते हैं, जो एक महत्वपूर्ण लाभ है क्योंकि ये फंड न केवल विभिन्न एसेट क्लास में बल्कि सब क्लास जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी विविधता लाते हैं। हाइब्रिड फंड सक्रिय पुनर्संतुलन की भी पेशकश करते हैं, जिससे फंड प्रबंधकों को निवेशकों के लिए रिटर्न को अनुकूलित करने के लिए उभरती बाजार स्थितियों के जवाब में पोर्टफोलियो को समायोजित करने की अनुमति मिलती है। प्रत्येक फंड हाउस हाइब्रिड फंडों का मिश्रण प्रदान करता है।

इसलिए भी यह बेहतर विकल्प 

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड निवेशकों को एक ही फंड के माध्यम से कई एसेट अलोकेशन तक पहुंचने की अनुमति देकर एक अनूठा लाभ प्रदान करते हैं, जिससे कई अलग-अलग साधनों में निवेशों की जरूरत समाप्त हो जाती है। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में अग्रणी निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड है जो निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, निप्पॉन इंडिया एसेट एलोकेशन एफओएफ, निप्पॉन इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड, निप्पॉन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और निप्पॉन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड जैसे कई हाइब्रिड फंड पेश करता है। इनमें से कुछ फंडों ने पिछले एक साल में आकर्षक रिटर्न दिया है। अन्य हाइब्रिड फंड में क्वांट मल्टी एसेट फंड, जेएम एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड, यूटीआई मल्टी एसेट एलोकेशन फंड आदि शामिल हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement