नए साल की शुरुआत हो गई है। इस साल आप आपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कई संकल्प लिए होंगे। आज हम आपको आर्थिक आजादी हासिल करने के लिए कुछ बातें बता रहे हैं। आप इनको अपने संकल्प के स्न में शामिल कर न सिर्फ वित्तीय रूप से मजबूत हो सकते हैं, बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने के साथ पैसे की किल्लत को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस साल वो 5 कौन सकल्प आपको लेना है जो आपको आर्थिक आजादी दिला सकते हैं।
SIP को कभी ब्रेक नहीं करूंगा
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस दौर में बहुत सारे निवेशकों ने अपना सिप रोक दिया है। हालांकि, ये गलत है। आप इस साल पहला सकल्प लें कि आप अपना सिप कभी नहीं रोकेंगे। बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर ही आपको लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न मिलता है।
जरूरत के मुताबिक लूंगा इंश्योरेंस कवर
जीवन के सभी चरणों में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर पांच साल में हमें स्वास्थ्य और जीवन बीमा की समीक्षा करनी चाहिए। इस साल यह सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त बीमा कवर है। अगर नहीं है तो इसे पूरा करें।
कर्ज के जाल में नहीं फंसेंगे
आप तीसरा सकल्प ये लें कि आप कर्ज के जाल में नहीं फसेंगे। आज के युवा अपनी जरूरत नहीं, शौक को पूरा करने के लिए कर्ज के जाल में फंस रहे हैं। आप ये गलती इस साल नहीं करेंगे।
फाइनेंशियल प्लान जरूर बनाएंगे
इस साल अब अपनी आने वाली जरूरतों और बचत को लेकर फाइनेंशियल प्लान जरूर बनाएंगे। आप ऐसा कर अपने पैसे को सही तरीके से प्रबंधन कर पाएंगे। यह आपको भविष्य को सुरक्षित करने में अहम रोल अदा करेगा।
लालच में नहीं आएंगे
इन दिनों बहुत सारे लोग जल्दी पैसा कमाने की लालच में ठगी के शिकार हो हरे हैं। आप संकल्प लें कि आप ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। साथ ही वैसे निवेश माध्यम में निवश नहीं करेंगे जो किसी रेगुलेटर द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता हो।