Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 1 साल में 79.73% का छप्परफाड़ रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 लाख को बना दिए 18 लाख रुपये

1 साल में 79.73% का छप्परफाड़ रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 लाख को बना दिए 18 लाख रुपये

एचडीएफसी डिफेंस फंड का मौजूदा एनएवी 21.33 रुपये और इसका मौजूदा फंड साइज 3996.82 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि ये फंड डिफेंस सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 02, 2024 16:22 IST, Updated : Nov 02, 2024 16:22 IST
डिफेंस सेक्टर की 21 कंपनियों में लगा है फंड का पैसा
Photo:FREEPIK डिफेंस सेक्टर की 21 कंपनियों में लगा है फंड का पैसा

Mutual Fund Return: लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड्स को एक शानदार इंवेस्टमेंट टूल माना जाता है। म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों को शेयर बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का भी छप्परफाड़ मुनाफा मिलता है। म्यूचुअल फंड्स में आप जितने ज्यादा समय के लिए पैसा लगाएंगे, आपका मुनाफा और कॉर्पस उतना ही बड़ा होता चला जाएगा। लेकिन ऐसी कई स्कीम्स हैं, जिन्होंने सिर्फ 1 साल में ही निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों को 79.73 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। हालांकि, इस तरह से छोटी अवधि में रिस्क काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

HDFC Defence Fund

एचडीएफसी डिफेंस फंड के डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को पिछले एक साल में 79.73 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न दिया है। इस तरह से इस स्कीम ने एक साल पहले लगाए गए 10 लाख रुपये की एकमुश्त निवेश को आज 17.97 लाख रुपये बना दिया है। एचडीएफसी डिफेंस फंड का मौजूदा एनएवी 21.33 रुपये और इसका मौजूदा फंड साइज 3996.82 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि ये फंड डिफेंस सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती है।

डिफेंस सेक्टर की 21 कंपनियों में लगा है फंड का पैसा

एचडीएफसी डिफेंस फंड में निवेश किया जाने वाला पैसा फिलहाल डिफेंस सेक्टर की कुल 21 कंपनियों के स्टॉक्स में लगाया जा रहा है। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, साएंट डीएलएम, बीईएमएल, टार्सन एंड टुब्रो, इंटरग्लोब एविएशन जैसी कुल 21 कंपनियां शामिल हैं। अभी इस फंड का सबसे ज्यादा 19.50 प्रतिशत पैसा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में लगा हुआ है।

टैक्स के क्या हैं नियम

एचडीएफसी डिफेंस फंड में अगर पैसा लगाकर 1 साल के अंदर निकाले जाएं तो आपको 1 प्रतिशत का एक्जिट लोड चुकाना होगा। इसके अलावा, 1 साल के अंदर मुनाफा कमाकर बाहर निकलने पर आपको 20 प्रतिशत का कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना होगा। अगर आप एक साल के बाद पैसा निकाल रहे हैं और आपका रिटर्न 1.25 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 12.5 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement