देश के आम निवेशकों का म्यूचुअल फंड्स में लगातार भरोसा बढ़ रहा है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है। ये मासिक आधार पर 21.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसके अलावा, एसआईपी से आने वाला निवेश भी अक्टूबर में बढ़कर 25,323 करोड़ रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि सितंबर में ये 24,509 करोड़ रुपये था। म्यूचुअल फंड्स में आप एसआईपी के जरिए मंथली इंवेस्टमेंट के अलावा, एकमुश्त निवेश भी कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 51.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि इस तरह से छोटी अवधि में काफी ज्यादा रिस्क होता है।
Quant Manufacturing Fund
क्वांट मैन्यूफैक्चरिंग फंड एक सेक्टोरल फंड है, जिसके डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 51.56 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस तरह से इस स्कीम ने एक साल पहले लगाए गए 10 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को आज 15.15 लाख रुपये बना दिया है। क्वांट मैन्यूफैक्चरिंग फंड का मौजूदा एनएवी 16.46 रुपये है। आंकड़ों के मुताबिक इस म्यूचुअल फंड स्कीम का मौजूदा फंड साइज 1090 करोड़ रुपये है। इस फंड की प्रमुख होल्डिंग कंपनियों में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज आदि बड़े नाम शामिल हैं।
अगस्त, 2023 में लॉन्च हुआ था क्वांट मैन्यूफैक्चरिंग फंड
बताते चलें कि क्वांट मैन्यूफैक्चरिंग फंड अगस्त, 2023 में लॉन्च हुआ था। लॉन्च से लेकर अभी तक इस फंड ने कुल 51.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस फंड ने 10.60 प्रतिशत और पिछले 1 महीने में इस फंड ने 5.70 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। सोमवार को म्यूचुअल फंड निवेश का डाटा साझा करते हुए AMFI के सीईओ वेंकट चलसानी ने कहा कि रिटेल फोलियो की संख्या 17.23 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। इसमें एसआईपी अकाउंट में लगातार बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा। एसआईपी खातों की संख्या अब 10.12 करोड़ से ज्यादा हो गई है।