Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Credit Card है, लेकिन नहीं कर रहे इस्तेमाल तो संभल जाइए, उठाने पड़ सकते हैं ये नुकसान

Credit Card है, लेकिन नहीं कर रहे इस्तेमाल तो संभल जाइए, उठाने पड़ सकते हैं ये नुकसान

Credit Card: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: October 31, 2023 15:36 IST
Credit Card - India TV Paisa
Photo:FILE Credit Card

अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं और उनमें से आप कुछ कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी ये आदत क्रेडिट फ्रोफाइल को खराब करने के साथ वित्तीय नुकसान भी करा सकती है। ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड एक्टिव न होने के नुकसान को अच्छे से समझ लेना चाहिए। अपने क्रेडिट कार्ड्स को अच्छे से मैनेज करना चाहिए।

इनएक्टिविटी चार्जेस 

कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से इनएक्टिविटी चार्जेस लगाए जाते हैं, जब यूजर द्वारा एक निश्चित समय से ज्यादा समय तक क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया जाता है। ये वार्षिक या जिस समय तक आपने क्रेडिट कार्ड नहीं उपयोग किया है, उस समय के लिए हो सकते हैं। 

क्रेडिट स्कोर कम होना 

अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड का लंबे समय से उपयोग कर रहे और उसे बंद कर देते हैं तो इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी प्रभाव पड़ता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। 

रिवॉर्ड का नुकसान 

अगर आप क्रेडिट कार्ड को बंद करते हैं तो इससे आपको रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स का नुकसान होता है। आपकी ओर से शॉपिंग कर अर्जित किए गए रिवॉर्ड प्वाइंट्स बेकार हो जाते हैं। ऐसे में जब भी आप क्रेडिट कार्ड बंद करें तो रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स पूरी तरीके से इस्तेमाल कर लें। 

क्रेडिट हिस्ट्री समाप्त होना 

क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए आपके लेनदने की सारी क्रेडिट हिस्ट्री रिकॉर्ड होती रहती है। ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो आपकी ये सारी क्रेडिट हिस्ट्री क्रेडिट कार्ड बंद होने के साथ ही समाप्त हो जाएगी।

क्रेडिट लिमिट में कमी

क्रेडिट कार्ड के साथ एक यूटिलाइजेशन लिमिट आती है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो ये यूटिलाइजेशन लिमिट भी कम हो जाती है और इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement