Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Investment के साथ करें नए साल की शुरुआत, सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा फिक्स रिटर्न

Investment के साथ करें नए साल की शुरुआत, सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा फिक्स रिटर्न

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश स्कीम है। इस स्कीम पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 15 साल में मैच्यॉर होती है, लेकिन इसे 5-5 साल बढ़ाकर अधिकतम 50 साल तक चलाया जा सकता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 01, 2025 6:45 IST, Updated : Jan 01, 2025 6:45 IST
fixed return, fixed return investment schemes, investment schemes with fixed returns, ppf, public pr
Photo:PIXABAY पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं

New Year 2025: कल से नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति नई उम्मीदों और बड़े सपनों के साथ नए साल की शुरुआत करता है। कई लोग अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए नए साल पर निवेश शुरू करते हैं। अगर आप भी नए साल पर निवेश शुरू करने का प्लान बनाए हुए हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसी सरकारी निवेश स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां आपको गारंटी के साथ फिक्स रिटर्न मिलेगा।

पीपीएफ

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश स्कीम है। इस स्कीम पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 15 साल में मैच्यॉर होती है, लेकिन इसे 5-5 साल बढ़ाकर अधिकतम 50 साल तक चलाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस टीडी

पोस्ट ऑफिस, केंद्र सरकार के अधीन आता है। पोस्ट ऑफिस में बैंक एफडी की तरह ही टीडी (टाइम डिपॉजिट) स्कीम चलाई जाती है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की टीडी कराने का ऑप्शन मिलता है। टीडी पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना

10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए खोले जाने वाले इस खाते पर अभी 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 250 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 21 साल में मैच्यॉर होती है। अगर बेटी 18 साल की हो गई है और आप उसकी शादी करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी खाते को बंद कराया जा सकता है।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (केवीपी) स्कीम पर अभी 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। केवीपी के तहत, आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा 115 महीने (9 साल और 7 महीने) में सीधे डबल हो जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement