Small Savings Schemes Interest Rates: केंद्र सरकार की ओर से अप्रैल-जून तिमाही लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया गया है। सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को जस के तस रखा है। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (8 मार्च,2024) ये जानकारी दी गई।
इसका मतलब यह है कि पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत की ब्याज ही मिलेगी। सरकार द्वारा लंबे समय से पीपीएफ की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसके कारण उम्मीद की जा रही थी कि सरकार पीपीएफ की ब्याज दरों में कुछ बदलाव कर सकती है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें : अप्रैल-जून 2024
- सेविंग डिपॉजिट - 4 प्रतिशत
- टाइम डिपॉजिट (1 वर्ष) - 6.9 प्रतिशत
- टाइम डिपॉजिट (2 वर्ष) - 7 प्रतिशत
- टाइम डिपॉजिट (3 वर्ष) - 7.1 प्रतिशत
- टाइम डिपॉजिट (5 वर्ष) -7.5 प्रतिशत
- आरडी (5 वर्ष) - 6.7 प्रतिशत
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स (SCSS) - 8.2 प्रतिशत
- मंथली इनकम अकाउंट स्कीम (MIS) - 7.4 प्रतिशत
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 7.7 प्रतिशत
- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF)- 7.1 प्रतिशत
- किसान विकास पत्र - 7.5 प्रतिशत
- सुकन्य समृद्धि योजना-8.2 प्रतिशत
हर तिमाही घोषित होती हैं ब्याज दरें
केंद्र सरकार की ओर से तिमाही आधार पर स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर घोषित की जाती है। हर तिमाही की शुरुआत में सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के नई ब्याज दरों का ऐलान किया जाता है। आखिरी बार ब्याज दरों में बदला दिसंबर 2023 में किया गया था। इन दरों को निर्धारित करने के लिए श्यामला गोपीनाथ समिति द्वारा प्रस्तावित की गई पद्धति का उपयोग किया जाता है।