Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सीनियर सिटीजन के लिए मुनाफा कमाने का बेहतर मौका

सीनियर सिटीजन के लिए मुनाफा कमाने का बेहतर मौका, जानिए कौन-कौन से बैंक में मिल रहा है बेहतर इंटरेस्ट रेट

RBI ने जब से रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। सभी बैंक इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए कई बैंक कम इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 18, 2023 20:00 IST, Updated : Feb 18, 2023 20:00 IST
senior citizens scheme
Photo:CANVA सीनियर सीटिजन इंटरेस्ट रेट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 6 से 8 फरवरी के बीच की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में 0.25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया था। उसके बाद से सभी बैंक एक-एक कर इंटरेस्ट रेट बढ़ाना शुरू कर दिए हैं, खासकर सीनियर सिटीजन के लिए FD पर कई बैंक बेहतर इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। 

बड़े बैंको से अधिक ब्याज दे रहे स्मॉल फाइनेंस बैंक

सीनियर सिटीजन के लिए FD पर अधिकांश बड़े बैंकों ने अपने ब्याज दरों में वृद्धि की है, लेकिन अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए, स्मॉल फाइनेंस बैंक और भी अधिक दरों की पेशकश कर रहे हैं। एसबीआई जैसे बड़े बैंकों में FD करने वाले सीनियर नागरिकों के लिए केवल 7.25 की उच्चतम ब्याज दर मिलती है, जबकि स्मॉल फाइनेंस बैंक इससे काफी अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। चलिए अधिक ब्याज दर की पेशकश करने वाले इन 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों पर एक नजर डालते है।

बैंक  अवधि      इटरेस्ट रेट          
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिन      8.76%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक  560     8.75%
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 888    8.50%
बंधन बैंक   600 8.50%
डीसीबी बैंक  700 8.35% 
आरबीएल बैंक  453 8.30% 
सिटी बैंक   91 से 180  8.27%
यस बैंक   35 माह  8.25%
इंडसइंड बैंक  2 - 3 साल 3 महीने के बीच 8.25% 
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक  24 माह से 45 माह  8.25% 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement