Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI में नाबालिग भी खोल सकते हैं अपना सेविंग अकाउंट, मिनिमम बैलेंस का भी चक्कर नहीं, मिलते हैं कई फायदे

SBI में नाबालिग भी खोल सकते हैं अपना सेविंग अकाउंट, मिनिमम बैलेंस का भी चक्कर नहीं, मिलते हैं कई फायदे

Pehla Kadam कैटेगरी के बैंक अकाउंट पैरेट्स या अभिभावक के साथ ज्वाइ्ंट तौर पर खोले जाते हैं, जबकि Pehli Udaan कैटेगरी के तहत 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग जो हस्ताक्षर कर सकता है, अपने नाम से अकाउंट ओपन कर सकता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 06, 2023 9:13 IST
पैरेंट्स या अभिभावक के साथ किसी भी उम्र का नाबालिग ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकता है।- India TV Paisa
Photo:FILE पैरेंट्स या अभिभावक के साथ किसी भी उम्र का नाबालिग ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकता है।

अगर आप नाबालिग हैं तो आप भी अपना सेविंग अकाउंट (Saving Account) बैंक में खोल सकते हैं। देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी नाबालिगों के लिए सेविंग अकाउंट (SBI Saving Account For Minor)  ओपन करने की सुविधा देता है। बैंक PehlaKadam और PehliUdaan कैटेगरी में अकाउंट ओपनिंग की सुविधा देता है। इस बैंक में ऐसे अकाउंट ओपन होने के कई बेनिफिट्स हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई नाबालिग के बैंक अकाउंट ओपन होने से न केवल बच्चों को पैसे बचाने के महत्व को सीखने में मदद करता है, बल्कि वह उन्हें पैसे की 'क्रय शक्ति' के साथ प्रयोग करने की भी परमिशन देता है।

औसत बैलेंस का कोई चक्कर ही नहीं

एसबीआई (SBI) के नाबालिग कैटेगरी वाले सेविंग अकाउंट (sbi Saving Account For Minor) में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने का कोई झंझट ही नहीं है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस तरह के अकाउंट में नाबालिग कस्टमर 10 लाख रुपये तक मैक्सिमम बैलेंस रख सकता है। इसमें चेक बुक भी मिलता है। इसमें विशेष रूप से डिजाइन की गई इंडिविजुअल चेकबुक (10 चेक पन्नों के साथ) अभिभावक के अधीन नाबालिग के नाम पर अभिभावक को जारी की जाती है। लेकिन अगर नाबालिग समान रूप से हस्ताक्षर कर सकता है तो विशेष रूप से डिज़ाइन की गई चेकबुक मिलती है।

डेबिट कार्ड भी होता है जारी

नाबालिग सेविंग अकाउंट में डेबिट कार्ड भी जारी किया जाता है। इसमें नाबालिग की फोटो भी छपी होती है। इस कार्ड से 5000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह, मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है जिसके तहत 2000 रुपये तक के बिल पेमेंट, टॉप अप या IMPS प्रतिदिन किए जा सकते हैं। PehlaKadam कैटेगरी के बैंक अकाउंट पैरेट्स या अभिभावक के साथ ज्वाइ्ंट तौर पर खोले जाते हैं, जबकि PehliUdaan कैटेगरी के तहत 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग जो हस्ताक्षर कर सकता है, अपने नाम से अकाउंट ओपन कर सकता है।

डॉक्यूमेंट क्या देने होंगे

SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अकाउंट खोलने के लिए नाबालिग का बर्थ सर्टिफिकेट और पैरेंट्स का केवाईसी की जरूरत होगी। बचत बैंक खाते (sbi Saving Account For Minor) पर लागू ब्याज दर की तरह कैलकुलेशन हर रोज बैलैंस पर की जाती है। आप चाहें तो खाता संख्या बदले बिना किसी भी एसबीआई (SBI) शाखा में खातों का ट्रांसफर कर सकते हैं।  साथ ही नॉमिनी सुविधा भी उपलब्ध है। विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ब्रांडेड पासबुक निःशुल्क जारी की जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement