Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI में सैलरी अकाउंट खोलने के मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, ₹1 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर भी फ्री

SBI में सैलरी अकाउंट खोलने के मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, ₹1 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर भी फ्री

एसबीआई सैलरी अकाउंटहोल्डर को सालाना लॉकर किराये पर 50% तक की छूट मिलती है। ई-एमओडी (मल्टी ऑप्शन डिपॉज़िट) बनाने और उच्च ब्याज अर्जित करने के लिए ऑटो-स्वाइप का फायदा ले सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 06, 2025 8:08 IST, Updated : Jan 06, 2025 8:08 IST
एसबीआई सैलरी अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
Photo:INDIA TV एसबीआई सैलरी अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कई स्पेशल बेनिफिट के साथ सैलरी अकाउंट ऑफर करता है। अगर आप नौकरी करते हैं और एसबीआई में अपना सैलरी अकाउंट ओपन कराते हैं तो तमाम तरह की सुविधाएं और फायदे उठा सकते हैं। यह सैलरी अकाउंट केंद्र सरकार, राज्य सरकार, रक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, कॉर्पोरेट/संस्थान आदि के लिए खासतौर पर उपलब्ध है। इसमें एडवांस और सुरक्षित नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं तक एक्सेस मिलता है। आइए जानते हैं कि इसके क्या मिलते हैं फायदे।

किसी भी बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड लेनदेन फ्री

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई सैलरी अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है। भारत में किसी भी बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड लेनदेन बिल्कुल फ्री है। इस अकाउंट होल्डर को 40 लाख रुपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर मिलता है। साथ ही 1 करोड़ रुपये तक का निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर भी मिलता है। इसके अलावा, आपको आकर्षक दरों पर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन भी फायदा मिलता है।

ये सेवाएं भी हैं बिल्कुल फ्री

एसबीआई सैलरी अकाउंटहोल्डर को सालाना लॉकर किराये पर 50% तक की छूट मिलती है। ई-एमओडी (मल्टी ऑप्शन डिपॉज़िट) बनाने और उच्च ब्याज अर्जित करने के लिए ऑटो-स्वाइप का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा, ऑन-बोर्डिंग के समय ही डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट का लाभ ले सकते हैं। इतना ही नहीं, ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चेक, एसएमएस अलर्ट फ्री में जारी रख सकते हैं। आप निःशुल्क ऑनलाइन NEFT/RTGS के जरिये फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। लॉयल्टी प्रोग्राम SBI रिवार्ड्स के जरिये किए गए विभिन्न लेनदेन पर पॉइंट हासिल कर सकते हैं। एसबीआई द्वारा डेबिट कार्ड और योनो ऐप पर रेगुलर ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

ये बात जान लें

अगर लगातार तीन महीने से अधिक समय तक आपके सैलरी अकाउंट में मंथली सैलरी क्रेडिट नहीं होती है, तो अकाउंट को सामान्य बचत खाते में बदल दिया जाएगा और सैलरी पैकेज के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी। साथ ही सभी शुल्क सामान्य बचत बैंक खाते के मुताबिक लगाए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement