Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI होम लोन पर दे रहा 0.65% तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ इस तारीख तक, जानें पूरी बात

SBI होम लोन पर दे रहा 0.65% तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ इस तारीख तक, जानें पूरी बात

किसी भी तरह के लोन में आज के समय में सिबिल स्कोर सबसे अहम फैक्टर है। सिबिल स्कोर एक लोन लेने वाले की क्रेडिट हिस्ट्री का तीन अंकों का संख्यात्मक समरी है।

Edited By: Sourabha Suman
Published : Sep 06, 2023 14:32 IST, Updated : Sep 06, 2023 14:33 IST
SBI
Photo:PTI एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से होम लोन (SBI home loan) लेने वालों के लिए स्पेशल ऑफर जारी किया है। इस ऑफर के तहत नए कस्टमर्स को होम लोन (home loan) पर लगने वाले ब्याज में 0.65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही बैंक लेकर आया है। होम लोन लेने वालों के लिए एक खास कैम्पेन के तहत, देश का टॉप ऋणदाता यह रियायत दे रहा है। होम लोन पर डिस्काउंट की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, एसबीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका उल्लेख किया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह डिस्काउंट सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए है जिनका सिबिल स्कोर बेहतर है.

सिबिल स्कोर क्या है

किसी भी तरह के लोन में आज के समय में सिबिल स्कोर सबसे अहम फैक्टर है। सिबिल स्कोर एक लोन लेने वाले की क्रेडिट हिस्ट्री का तीन अंकों का संख्यात्मक समरी है। यानी किसी कस्टमर  ने आपने अतीत में होम लोन, पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड अगर लिया है उसे कैसे मैनेज किया है। अपने फाइनेंस को कितनी अच्छी तरह मैनेज किया है। क्रेडिट स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच मापा जाता है। यह इसी दायरे में होता है।

कितना मिलेगा डिस्काउंट अगर...

750-800 सिबिल स्कोर

750-800 और उससे ऊपर के सिबिल स्कोर के लिए, ऑफर अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर 8.60% है, 0.55 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

700-749 सिबिल स्कोर

700 से 749 तक के सिबिल स्कोर के लिए, एसबीआई होम लोन डिस्काउंट ऑफर (SBI home loan discount offer) अवधि के दौरान 0.65% की छूट दे रहा है। ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.7% है

550- 699 सिबिल स्कोर

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, हालांकि, 550-699 तक के CIBIL स्कोर के लिए, बैंक कोई छूट नहीं दे रहा है। प्रभावी दर क्रमशः 9.45% और 9.65% है।

151-200 सिबिल स्कोर

151-200 तक के सिबिल स्कोर के लिए, एसबीआई ऑफर (SBI home loan discount offer) अवधि के दौरान 0.65 प्रतिशत की छूट दे रहा है। ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.7% है

101-150 सिबिल स्कोर

हालाँकि, 101-150 तक के सिबिल स्कोर के लिए, बैंक (SBI) कोई छूट नहीं दे रहा है। प्रभावी दर 9.45% है.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement