Monday, September 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI डेबिट कार्ड है मगर नहीं कर पा रहे कॉन्टैक्टलेस पेमेंट! ऐसे करें इनेबल, बिना पिन डाले ₹5000 तक होगा भुगतान

SBI डेबिट कार्ड है मगर नहीं कर पा रहे कॉन्टैक्टलेस पेमेंट! ऐसे करें इनेबल, बिना पिन डाले ₹5000 तक होगा भुगतान

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये एसबीआई के डेबिट कार्ड को आसानी से कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए इनेबल कर सकते हैं। इसके जरिये हर खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी हासिल कर सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: September 23, 2024 7:30 IST
कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन (संपर्क रहित भुगतान) सुरक्षित है।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन (संपर्क रहित भुगतान) सुरक्षित है।

ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट के आज के समय में तमाम प्लेटफॉर्म हैं। इनमें से एक प्लेटफॉर्म डेबिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट भी है। इसमें आप बिना पिन डाले अपने डेबिट कार्ड से 5000 रुपये तक का भुगतान किसी भी मर्चेंट्स पर कर सकते हैं। इसमें डेबिट कार्ड को स्वैप या मशीन में लगाना नहीं पड़ता है। अगर आपके पास भी एसबीआई का डेबिट कार्ड आपके पास है, लेकिन आप कॉन्टैक्टलेस पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे इंटरनेट बैंकिंग के जरिये बहुत आसानी से इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए प्रोसेस बेहद आसान है।

कॉन्टैक्टलेस भुगतान के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड (इनेबल्ड कार्ड) को पेमेंट करने के लिए, कार्ड को पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल के पास ले जाना होता है और पेमेंट हो जाता है। एसबीआई के संपर्क रहित डेबिट कार्ड में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ईएमवी चिप लगी होती है। संपर्क रहित भुगतान सुविधा एसबीआई के वैश्विक अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड रुपे, मास्टरकार्ड और वीज़ा वेरिएंट पर उपलब्ध है।

ऐसे करें नेट बैंकिंग के जरिये इनेबल

  • सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल onlinesbi.sbi पर जाएं।
  • यूजर नेम और पासवर्ड के साथ पोर्टल लॉग इन करें
  • होम पेज ओपन होने पर e-Services सेक्शन में Debit Card Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ATM cum Debit Card पर क्लिक करें
  • इसके बाद ATM card limited channel usage change पर क्लिक करें
  • फिर Account Number पर क्लिक करें
  • इसके बाद Card Number और Change usage type पर क्लिक करें
  • अब NFC usage पर क्लिक करें
  • इसके बाद OTP को वैलिडेट करें
  • ऐसा करते ही आपको सफलतापूर्वक वैलिडेशन का मैसेज दिखाई देगा।
  • अब आपका डेबिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए तैयार है।

मिलते हैं रिवॉर्ड प्वाइंट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड प्रदान करता है, जिससे ग्राहक बिना स्वाइप किए या कार्ड को टर्मिनल में डाले बिना भुगतान कर सकते हैं। एसबीआई के डेबिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के जरिये हर खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी हासिल कर सकते हैं। कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन (संपर्क रहित भुगतान) सुरक्षित है। इनका इस्तेमाल फास्ट-फूड जॉइंट्स, पेट्रोल पंप और मूवी थिएटरों के लिए काफी उपयोगी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement